कोरबा: दर्री थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 48 जमनीपाली में शनिवार सुबह हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया, दो बच्चियों पर भी जानलेवा हमला किया. इसके बाद खुद की भी जान लेने की कोशिश की.
टेलरिंग का काम करता था व्यक्ति, शेयर मार्केट में ट्रेडिंग की चर्चा :इस घटना में पत्नी की मौत हो गई है. जबकि एक बच्ची और इस वारदात को अंजाम देने वाले व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है. क्षेत्र के पार्षद विजय साहू ने बताया कि मनोज साहू एनटीपीसी कॉलोनी से लगे मोहन टॉकीज रोड जमनीपाली में टेलरिंग का काम करता था. उसने पत्नी सतरूपा साहू की चाकू और पत्थर से वार कर हत्या कर दी है. अपनी दोनों बेटियों पर भी जानलेवा हमला कर खुद भी आत्महत्या का प्रयास किया. पार्षद ने बताया कि मनोज साहू शेयर ट्रेडिंग में पैसा लगाता ता लेकिन नुकसान होने से वह परेशान चल रहा था.
व्यक्ति ने परिवार को किया खत्म (ETV Bharat Chhattisgarh)
मनोज साहू शेयर मार्केट में ट्रेडिंग का काम करता था जिसकी वजह से उस पर काफी कर्ज हो गया था. इसी से वह परेशान रहता था:विजय साहू, पार्षद
कोरबा पुलिस कर रही जांच:सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई पूरी कर रही है. मौके पर मौजूद दर्री थाना के प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेश तिवारी ने बताया कि अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि टेलरिंग का काम करने वाले मनोज ने अपनी पत्नी को चाकू और पत्थर से मौत के घाट उतारा है. दोनों बेटियों पर भी हमला किया है और खुद को भी नुकसान पहुंचाया है.
कोरबा में सुबह सुबह हत्या की वारदात से दहशत (ETV Bharat Chhattisgarh)
112 पर फोन आया कि मनोज साहू नामक व्यक्ति ने खुद को और अपने परिवार पर हमला कर दिया. मनोज साहू और छोटी बेटी को अस्पताल पहुंचाया गया है. वहां इलाज चल रहा है. बड़ी बेटी खतरे से बाहर है: विमल पाठक, सीएसपी दर्री
पिता के हमले से छोटी बेटी की हालत गंभीर:सीएसपी ने बताया कि मामले में विवेचना की जा रही है, वैधानिक कार्रवाई पूरी की जा रही है. फिलहाल व्यक्ति की छोटी बेटी जो 7 वीं कक्षा में है, उसकी हालत गंभीर है. उसका इलाज चल रहा है. महिला के शव का एनटीपीसी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है.
कोरबा के दर्री में मर्डर (ETV Bharat Chhattisgarh)