आधी आबादी के हवाले पूरी जिम्मेदारी, कोरबा विधानसभा के सभी मतदान केंद्र पिंक बूथ - korba lok sabha pink booth
korba Lok Sabha कोरबा विधानसभा के शत प्रतिशत बूथ पिंक बूथ होंगे. जहां चुनाव कराने की पूरी जिम्मेदारी आधी आबादी यानी महिलाओं के कंधों पर होगी. इसके लिए प्रशासन महिलाओं को ट्रेनिंग दे रहा है. women polling workers in polling stations
कोरबा: छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह पहला अवसर है. जब भाजपा और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख पार्टियों से महिला उम्मीदवार एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. भाजपा से सरोज पांडे तो कांग्रेस से ज्योत्सना महंत मैदान में हैं. महिला सशक्तिकरण के इस दौर में कोरबा के स्थानीय प्रशासन ने भी एक नई पहल की है. कोरबा लोकसभा में वैसे तो 8 विधानसभा हैं, लेकिन लोकसभा मुख्यालय की कोरबा विधानसभा में सभी 249 मतदान केंद्रों को पिंक बूथ बना दिया गया है.
मतदान ड्यूटी को लेकर महिलाओं में उत्साह
चार महत्वपूर्ण पद पर काम करेंगी महिलाएं :लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रशिक्षण लेने वाले मतदान दलों के अधिकारियों को कोरबा जिले में निष्पक्ष, पारदर्शी निर्वाचन के लिए प्रेरित किया जा है. बूथ में सुरक्षाकर्मियों को छोड़कर मतदान पूरा कराने चार लोगों की जरूरत होती है. महिला पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी एक, दो और तीन. इन्हीं चार के कंधों पर निर्वाचन कार्य पूर्ण कराने की जवाबदेही होती है. चुनाव प्रक्रिया किस तरह से संबंध करनी है, इसके लिए मास्टर ट्रेनर मतदान दलों को ट्रेनिंग देते हैं. यह चरणबद्ध तरीकों पर आधारित प्रक्रिया है. ईवीएम से मतदान कराने के अलावा आवश्यक प्रपत्रों को सही-सही भरने के विषय में जानकारी होना बेहद जरूरी है. कोरबा विधानसभा में बनाए जा रहे पिंक बूथ के लिए महिला मतदानकर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. पहले चरण की ट्रेनिंग के बाद दूसरे और तीसरे चरण की ट्रेनिंग होनी है. जिसे लेकर महिलाएं काफी उत्साहित है.
कोरबा विधानसभा में पिंक बूथ
बहुत ही गर्व की बात है कि हमें इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है. चैलेंजिंग रहेगा -सुब्रता वांटू, व्याख्याता
पिंक बूथ के लिए महिलाओं की ट्रेनिंग
पहली ट्रेनिंग है. ईवीएम के बारे में सीखा. पहले डर लग रहा था लेकिन अब कॉन्फिडेंस आ रहा है.-यमुना पटेल, व्याख्याता
मतदान केंद्रों में सुरक्षा के करने होंगे पुख्ता इंतजाम :शत प्रतिशत पिंक बूथ वाले कोरबा विधानसभा में मतदान केंद्रों में महिलाओं की सुरक्षा और सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने का दावा प्रशासन ने किया है. जिलेभर में मतदान के लिए 5500 लोगों की ड्यूटी लगाई गई है. इनमें से 1200 महिलाएं कोरबा विधानसभा के बूथ संभालेंगी. यहां सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम करने की बात कही गई है.
महिला सशक्तिकरण की कोशिश
कोरबा विधानसभा के सभी बूथ पर महिला मतदानकर्मियां मतदान कराएंगी. महिला सशक्तिकरण का लक्ष्य रखकर ये प्रयास किया जा रहा है. -अजीत वसंत, कलेक्टर व निर्वाचन अधिकारी
निगम क्षेत्र में ही लगाई जाएगी ड्यूटी, इमरजेंसी केस में रियायत :कोरबा विधानसभा के नगर निगम इलाके में ही महिलाओं की ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि उन्हें घर से ज्यादा दूर सफर न करना पड़े. प्रशासन की कोशिश है कि महिलाओं को उनके आवास के पास ही मतदान केंद्र मिले ताकि वह आसानी से आना जाना कर सके. इसके साथ ही ऐसी महिलाएं जो गर्भवती है या जिनके संतान की आयु 6 साल या इससे काम है, इसके अलावा स्तनपान करने वाली महिलाओं को भी चुनाव ड्यूटी से छूट दी जा रही है. यदि पति पत्नी दोनों सरकारी सेवा में है और दोनों की ड्यूटी लगी है तो ऐसी स्थिति में भी पत्नी को मतदान ड्यूटी से मुक्त रखा जाएगा. इसके अलावा मेडिकल इमरजेंसी वाले केस मैं भी महिलाओं को चुनाव ड्यूटी से छूट मिलेगी.