उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी बीजेपी ने जिलाध्यक्ष चुनाव में लगाईं 2 बड़ी शर्तें; कई नेता रेस से बाहर, कई की कुर्सी पड़ी खतरे में - UP BJP NEWS

98 पदों पर कराया जाना है चुनाव, 10 जनवरी से शुरू होगा नामांकन, नए-बाहर से आए नेताओं को रेस से परे रखने की तैयारी

up bjp jila adhyaksh chunav rules.
बीजेपी जिलाध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन 10 जनवरी से शुरू होंगे. (photo credit: etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 23 hours ago

Updated : 20 hours ago

लखनऊ: यूपी बीजेपी जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन 10 जनवरी से शुरू हो रहे हैं. इस बार जिलाध्यक्ष पद के लिए हर कोई दावा नहीं कर सकेगा. इसके लिए बीजेपी की ओर से दो बड़ी शर्त रखी गईं हैं. इन शर्तों के चलते कई नेता इस पद की रेस से बाहर हो गए हैं. बता दें कि यूपी में 98 पदों पर बीजेपी जिलाध्यक्ष का चुनाव कराने जा रही है. बीजेपी की कोशिश है कि इन पदों पर निर्विरोध ही चुनाव हो ताकि पार्टी की एकजुटता का संदेश जाए.

पहली शर्त क्या है:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की ओर से स्पष्ट किया गया है कि इस बार जिलाध्यक्ष पद के लिए 60 साल से अधिक आयु वाले नेता दावा नहीं कर सकेंगे. ऐसे में बीजेपी के कई ऐसे मौजूदा जिलाध्यक्ष जो 60 वर्ष से अधिक हैं वह चिंता में पड़ गए हैं. ऐसे ही नेताओं में एक है रायबरेली में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी. वह पिछली बार ही भाजपा के जिला अध्यक्ष बने थे. उनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है. माना जा रहा है कि जो भी पिछली बार जिला अध्यक्ष बने थे उनमें कई को दोबारा मौका मिल सकता. अब 60 वर्ष से अधिक के आवेदन न स्वीकार किए जाने के नियम के चलते उनके जैसे कई जिलाध्यक्ष दोबारा दावा नहीं कर सकेंगे.

दूसरी शर्त क्या है:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की ओर से दूसरी शर्त यह स्पष्ट की गई है कि जिलाध्यक्ष पद के लिए आवेदन करने वाला कम से कम दो बार का सक्रिय सदस्य रहा हो. कुल मिलाकर इसके पीछे पार्टी की मंशा वरिष्ठ सदस्यों को तवज्जों देने की है ताकि नए और बाहर से आए नेता जिलाध्यक्ष पद के लिए दावा न कर सकें. बीजेपी के इस नियम के चलते नए और पार्टी का दामन थामने वाले बाहर से आए नेता जिलाध्यक्ष पद की रेस से बाहर हो गए हैं.

ये भी पढ़ेंः इस बार बीजेपी जिला अध्यक्ष 60 साल से अधिक उम्र के नहीं होंगे, निर्विरोध चुने जाएंगे

कितने जिलाध्यक्ष चुने जाने हैंःबीजेपी प्रदेश में कुल 98 जिलाध्यक्ष पदों के लिए चुनाव करा रही है. कई जिलों में दो जिलाध्यक्ष हैं. इस वजह से यूपी के 75 जिलों में कुल 98 जिलाध्यक्ष के पद हैं. मंडलाध्यक्ष घोषित करने के बाद अब पार्टी जिलाध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने जा रही है. पार्टी की मंशा है कि जिलाध्यक्ष का चयन निर्विरोध हो.

कब से शुरू होंगे नामांकनःलखनऊ महानगर चुनाव अधिकारी राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने बताया कि लखनऊ महानगर अध्यक्ष पद और प्रदेश परिषद पद के चुनाव के लिए शुक्रवार दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक महानगर स्थित 'द गोल्डन सेलिब्रेशन' लॉन (श्याम सत्संग भवन) में पर्यवेक्षक रमापति राम त्रिपाठी की देखरेख में नामांकन किया जाएगा. नामांकन के बाद शाम 4:00 से 6:00 बजे तक प्राप्त आवेदन फार्म की जांच की जाएगी और चुनाव प्रभारी व पर्यवेक्षक सहित जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ पदाधिकारीयों की उपस्थिति में विचार विमर्श के बाद प्रकिया के तहत आगे की कार्यवाही की जाएगी और आम सहमति से चुनाव संपन्न कराया जाएगा.


ये भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने फिर घोषित किए 750 मंडल अध्यक्ष, 400 का रिजल्ट रोका

ये भी पढ़ेंः मुस्लिम बाहुल्य इलाके में मिले सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के खुले कपाट, तीन खंडित शिवलिंग मिले, खरमास के बाद शुरू होगी पूजा

ये भी पढ़ेंः अथ श्री महाकुंभ कथा; प्रयागराज कुंभ का क्या है महत्व, तीर्थों में इसे क्यों माना जाता सर्वश्रेष्ठ?

Last Updated : 20 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details