झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: धनबाद से लगातार तीन बार सांसद रहे हैं पीएन सिंह, आइए देखते हैं उनका रिपोर्ट कार्ड - tenure of Dhanbad MP PN Singh

Tenure of Dhanbad MP PN Singh. धनबाद लोकसभा सीट पर प्रत्याशी को लेकर बीजेपी में मंथन का दौर जारी है. जल्द ही नाम की घोषणा कर दी जाएगी. इस मौजूदा सांसद पीएन सिंह को उम्मीदवारी मिलेगी या फिर नहीं इस पर भी संशय है. ऐसे में आइए जानते हैं उनके कार्यकाल रिपोर्ट कार्ड के बारे में.

Know how is the tenure of Dhanbad MP PN Singh for the last three terms
Know how is the tenure of Dhanbad MP PN Singh for the last three terms

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 17, 2024, 1:03 PM IST

Updated : Mar 17, 2024, 2:04 PM IST

सांसद के कार्यकाल के बारे में बीजेपी और कांग्रेस नेता से बात करते संवाददाता नरेंद्र निषाद

धनबादः लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. धनबाद लोकसभा सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. पीएन सिंह यहां से लगातार तीन बार सांसद रहे. इसके पूर्व वो तीन बार विधायक भी रहे चुके हैं. जनता का आपार स्नेह और प्यार उन्हें मिला है. हालांकि इस बार अभी तक धनबाद से बीजेपी ने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है. एक नजर डालते हैं उनके कार्यकाल पर.

धनबाद लोकसभा में कुल छह विधानसभा है. जिसमें बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद और झरिया शामिल है. सांसद पीएन सिंह के प्रतिनिधि नितिन भट्ट ने कहा कि 1995 में पीएन सिंह ने पहली बार विधायक का चुनाव लड़ा. लोगों ने अपार समर्थन दिया, पहली बार तीन से चार हजार मत से चुनाव जीते. साल 2000 के विधानसभा चुनाव में 42 हजार मत से जीत दर्ज की. तीसरी बार ऐतिहासिक मतों से जीत हासिल की.

साल 2009 में पीएन सिंह को सांसद की सीट पर चुनाव लड़ने का मौका मिला. पार्टी की टिकट मिलने के बाद वह चुनाव लड़े. कांग्रेस के दिग्गज कहे जाने वाले ददई दुबे को उन्होंने धनबाद लोकसभा सीट से हराने का काम किया. साल 2014 लोकसभा चुनाव में वह फिर से विजय हुए. 2019 के हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने पूरे पूर्वांचल में ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

नितिन भट्ट ने कहा कि पहले जनता और जनप्रतिनिधि की काफी दूरी रहती थी. उस दूरी को पीएन सिंह ने पाटने का काम किया है. कोई भी इनके आवास पर अपनी समस्याओं को लेकर मिल सकते हैं. उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र के विकास के लिए वह सदैव तत्पर रहे हैं. आज लोगों को मैथन जलापूर्ति का पानी मिल रहा है. यह सांसद पीएन सिंह की ही देन है. लोग पानी के लिए पहले परेशान रहते थे, बरमसिया ओवर ब्रिज और भूली मोड ओवर ब्रिज बनने के बाद लोगों की कठिनाई काफी कम हुई. इन दो क्षेत्र के लोग पहले काफी परेशान रहते थे. उन्हें आने-जाने में काफी कठिनाई होती थी.

बरसों से धनबाद में पासपोर्ट कार्यालय खोले जाने की मांग चल रही थी. लोगों को पासपोर्ट बनाने के लिए रांची जाना पड़ता था. पीएन सिंह ने धनबाद में पासपोर्ट कार्यालय स्थापित कराया. पासपोर्ट बनाने वाले लोगों को काफी राहत मिली है. पाइपलाइन के जरिए घर-घर तक गैस पहुंचने का काम चल रहा है. बहुत जल्दी यह काम पूरा हो जाएगा. लोगों को एलपीजी सिलेंडर के लिए इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इंडियन स्कूल ऑफ माइंस को आईआईटी का दर्जा देने की वर्षों से मांग चल रही थी. आईएसएम को आईआईटी का दर्जा दिलाना के काम सांसद पीएम सिंह ने किया है.

सिंदरी खाद कारखाना बरसों से बंद पड़ा था. सिंदरी को फिर से सुंदरी बनाने की दिशा में सांसद ने काम किया. सांसद के द्वारा सिंदरी हर्ल खाद कारखाना की स्थापना की गई. जिसका उद्घाटन पीएम मोदी ने किया. अब वहां प्रोडक्शन शुरू हो गया है. किसानों के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा. बड़ी संख्या में लोग रोजगार से जुड़ रहे हैं. धनबाद लोकसभा में कहीं भी ऐसी सड़के नहीं मिलेगी जहां चलने में कठिनाई होती है. सड़कों का जो विकास है वह पीएन सिंह ने किया है.

वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि सांसद पीएन सिंह का कार्यकाल काला अध्याय के रूप में जाना जाएगा. 15 साल के कार्यकाल में उन्होंने धनबाद को विनाश के कगार पर पहुंचा दिया है. ट्रेन की टिकट बुकिंग के अलावे एक भी जनता की भलाई का काम उन्होंने नहीं किया है. एयरपोर्ट और एम्स स्थापित करने में वह नाकाम रहे. उन्होंने कहा कि धनबाद के लोगों को हम बुद्धि की बलिहारी कहेंगे, जो सांसद कुछ नहीं करता है उसे वोट देकर जिताते हैं. धनबाद अगर पिछड़ा है तो सांसद के अलावा यहां की जनता का भी दोष है, जो उन्हें बार-बार सांसद के रूप में चुनती है. ऐसे सांसद जो पार्लियामेंट में धनबाद की समस्याओं को उठाते तक नहीं हैं.

ये भी पढ़ेंः

लोकसभा चुनाव 2024ः हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा का रिपोर्ट कार्ड, जानिए किन क्षेत्रों में कितना काम हुआ

लोकसभा चुनाव 2024ः गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी का रिपोर्ट कार्ड, जानिए कितने वादे हुए पूरे, कितने रहे अधूरे

लोकसभा चुनाव 2024: चतरा सांसद का रिपोर्ट कार्ड, वादे कितने अधूरे, कितने पूरे

Last Updated : Mar 17, 2024, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details