नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही है. इसी क्रम में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से 5 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. जिन पांच सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है उनमें सिर्फ एक उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट को छोड़कर बाकी चारों सीटों पर नए प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है.
इससे पहले, आम आदमी पार्टी ने अपने हिस्से की दिल्ली की सभी चार लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए थे. अब भाजपा द्वारा प्रत्याशी घोषित करने से दिल्ली में चार सीटों पर आप और भाजपा के प्रत्याशियों को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है. वहीं, अभी कई सीटों पर सस्पेंस बाकी है जो कांग्रेस द्वारा तीन और भाजपा द्वारा दो प्रत्याशियों के ऐलान के बाद खत्म होगा.
बता दें कि 40 साल पुरानी भारतीय जनता पार्टी ने मात्र 12 साल पुरानी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के सामने बिना अनुभव के उम्मीदवारों को उतार दिया है. ऐसे में आईए जानते हैं इन पांच प्रत्याशियों के बारे में जिन्हें भाजपा ने मौजूदा सांसदों का टिकट काटकर उम्मीदवार बनाया है.
नई दिल्ली-बांसुरी स्वराज:भाजपा द्वारा नई दिल्ली लोकसभा सीट से घोषित प्रत्याशी बांसुरी स्वराज दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री रही सुषमा स्वराज की बेटी हैं. वह पेशे से सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता है और भारतीय जनता जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश की प्रदेश मंत्री भी हैं. उन्हें पहले से ही नई दिल्ली सीट से भाजपा से टिकट का प्रबल दावेदार माना जा रहा था.
दक्षिणी दिल्ली-रामवीर सिंह बिधूड़ी: दक्षिणी दिल्ली सीट से भाजपा ने रामवीर सिंह बिधूड़ी को प्रत्याशी घोषित किया है. बिधूड़ी भाजपा के पुराने नेता हैं. वह वर्तमान में बदरपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं. मौजूदा समय में वह दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी हैं. रामवीर बिधूड़ी अपनी साफ छवि और पार्टी के वफादार सिपाही के रूप में जाने जाते हैं.