लखनऊ : नाइट फ्रैंक इंडिया की शोध रिपोर्ट थिंक इंडिया थिंक रिटेल 2024 में लखनऊ को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. यूपी की राजधानी लखनऊ शॉपिंग सेंटर और मॉल के मामले में देश भर में टॉप पर है. नाइट फ्रैंक इंडिया की रिपोर्ट में देशभर के टियर 2 शहरों में लखनऊ को पहला स्थान दिया गया है. इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि लखनऊ में खरीदारी के प्रति क्रेज काफी बढ़ा है.
राजधानी लखनऊ में ग्रॉस लीजेबल एरिया करीब 57 लाख वर्ग फुट है. फुटकर बिक्री के लिए ग्रास एलिजिबल एरिया लीज पर दिया जाने वाला एरिया कहा जाता है. इसमें मुख्य रूप से शॉपिंग मॉल और काॅमर्शियल शोरूम और बड़ी इमारतें आती हैं. शॉपिंग सेंटर एरिया के मामले में लखनऊ में कोलकाता और अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों को भी काफी पीछे छोड़ दिया है. इससे साफ है कि रियल एस्टेट सेक्टर में शॉपिंग सेंटर के मामले में लखनऊ देश के सबसे प्रभावशाली शहरों में नंबर वन पर आया है.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि देश के 29 बड़े शहरों में 12.5 करोड़ कुल शॉपिंग एरिया है. इसमें 5 फीसदी की हिस्सेदारी सिर्फ राजधानी लखनऊ की है, जो काफी है. इन 29 प्रमुख शहरों में 21 टियर 2 वाले शहर हैं. यहां के 340 शॉपिंग सेंटरों के रिसर्च में लखनऊ नंबर एक स्थान पर आने में सफल हो गया है. पायदान पर काबिज हुए टियर 2 वाले शहरों में कुल 3.80 करोड़ वर्गफुट शापिंग एरिया बताया गया है. इन शहरों के कुल शापिंग एरिया का 18.4 फीसदी हिस्सा लखनऊ में है.