चाकसू.भजनलालसरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा गुरुवार को कोटखावदा पहुंचे. यहां किरोड़ी ने दौसा लोकसभा से प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा के समर्थन में सभा को संबोधित किया और भाजपा के पक्ष में जनता से वोट मांगे. सभा के दौरान बारिश भी हुई, लेकिन लोग किरोड़ी को सुनने के लिए बैठे रहे.
सभा को संबोधित करते हुए डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि देश में फिर से तीसरी बार मोदी सरकार को लाकर भारत को पुनः विश्वगुरु बनाना है. मोदी सरकार ने सभी वर्गों के उत्थान का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग भ्रमित कर रहे हैं, ना आरक्षण खत्म होगा, ना संविधान खत्म होगा. एक दिन कांग्रेस खुद खत्म हो जाएगी. किरोड़ी मीणा ने बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की अपील की.