राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मोदी सरकार ने सभी वर्गों के उत्थान का कार्य किया है- किरोड़ी लाल मीणा - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कोटखावदा में एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि एक दिन कांग्रेस खुद खत्म हो जाएगी. साथ ही कहा कि मोदी सरकार ने सभी वर्गों के उत्थान के लिए कार्य किया है.

Dausa loksabha seat
Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 11, 2024, 9:54 PM IST

कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा .

चाकसू.भजनलालसरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा गुरुवार को कोटखावदा पहुंचे. यहां किरोड़ी ने दौसा लोकसभा से प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा के समर्थन में सभा को संबोधित किया और भाजपा के पक्ष में जनता से वोट मांगे. सभा के दौरान बारिश भी हुई, लेकिन लोग किरोड़ी को सुनने के लिए बैठे रहे.

सभा को संबोधित करते हुए डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि देश में फिर से तीसरी बार मोदी सरकार को लाकर भारत को पुनः विश्वगुरु बनाना है. मोदी सरकार ने सभी वर्गों के उत्थान का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग भ्रमित कर रहे हैं, ना आरक्षण खत्म होगा, ना संविधान खत्म होगा. एक दिन कांग्रेस खुद खत्म हो जाएगी. किरोड़ी मीणा ने बीजेपी प्रत्याशी को जिताने की अपील की.

इसे भी पढ़ें-किरोड़ी मीणा बोले- 'परसादी-मुरारी' रिश्ते में मामा, लेकिन बर्ताव कंश और शकुनी जैसा - Lok Sabha Election 2024

किरोड़ी ने लगाए ठुमके : सभा के बाद कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा और क्षेत्रीय विधायक रामावतार बैरवा ने लोकगीत पर कार्यकर्ताओं के साथ ठुमके भी लगाए. इस मौके पर भाजपा जयपुर देहात दक्षिण जिला उपाध्यक्ष श्रवण गुर्जर, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कृषि मण्डी अध्यक्ष कैलाश शर्मा, कोटखावदा प्रधान प्रहलाद मीणा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इससे पूर्व भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा ने ज्योतिबा फुले सर्किल पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details