छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मल्लिकार्जुन खड़गे की बैठक पर किरण सिंह देव की चुटकी, कहा-अब चिंतन मनन से भी नहीं बनेगी इंडी की सरकार - Mallikarjun Kharge meeting - MALLIKARJUN KHARGE MEETING

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने मल्लिकार्जुन खड़गे की बैठक पर तंज कसा है. देव ने कहा कि अब इंडी गठबंधन वालों को मंथन और चिंतन से भी जीत नहीं मिलने वाली है. मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.

Mallikarjun Kharge meeting
चिंतन मनन से भी नहीं बनेगी इंडी की सरकार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 2, 2024, 4:45 PM IST

रायपुर:4 जून को दोपहर 12 बजे तक नतीजे आ जाएंगे. नतीजों से पहले बीजेपी के नेता एग्जिट पोल में मिले आंकड़ों से गदगद हैं. कांंग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी गठबंधन वाली पार्टियों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं. खुद मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया है कि इंडी गठबंधन 295 से ज्यादा सीटें जीतने वाली है. रायपुर में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने मल्लिकार्जुन खड़गे की बैठक पर तंज कसा है. देव ने कहा कि अब विपक्ष को मंथन और चिंतन की जरुरत नहीं है. इंडी गठबंधन की सरकार नहीं बन रही है मोदी जी फिर से आने वाले हैं.

चिंतन मनन से भी नहीं बनेगी इंडी की सरकार (ETV Bharat)

मल्लिकार्जुन खड़गे की बैठक पर तंज:किरण सिंह देव ने कहा कि ''एग्जिट पोल के आंकड़ों से साफ हो गया है कि बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने जा रहा है. बीजेपी अबकी बार चार सौ पार का जो नारा था उसे पूरा करने वाली है''. किरण सिंह देव ने कहा कि ''देश की जनता को मोदी पर पूरा भरोसा है. जबकी विपक्ष का एक सूत्रीय एजेंडा था किसी भी कीमत पर मोदी को पीएम बनने से रोकना है. देश की जनता ने विपक्ष की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है''.


''धीरे धीरे करके देश से कांग्रेस पार्टी साफ होती जा रही है. कांग्रेस की गलत नीतियों की वजह से जनता इनसे दुखी है. विपक्ष ने जो गठबंधन बनाया था उसका नहीं कोई नियम था नहीं कोई नीति थी. विपक्ष के गठबंधन का नहीं को नेता था. विपक्ष का नहीं कोई प्रोग्राम था. कांग्रेस पार्टी ने देश में भ्रम फैलाने का काम किया. देश की जनता ने इनको तगड़ा जवाब दे दिया है. एक भी चैनल ने अपने एग्जिट पोल में इनके सरकार में आने का संकेत नहीं दिया है. जनता का मोह कांग्रेस से खत्म होता जा रहा है. देश में आज मोदी सरकार की योजनाएं जन जन तक पहुंच रही हैं. सभी धर्मों और जाति के लिए मोदी जी ने काम किया है. इनके गठबंधन का बस एक ही एजेंडा था किसी भी कीमत पर मोदी को नहीं आने देना है''.- किरण सिंह देव, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी


एग्जिट पोल मिल रहे सीटों से बीजेपी गदगद: एग्जिट पोल में मिल रहे सीटों से बीजेपी के नेता गदगद हैं. एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनते दिखाई गई है. छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी बेहतर प्रदर्शन करती नजर आ रही है. हालाकि ये एग्जिट पोल के आंकड़े हैं एग्जेक्ट पोल के आंकड़े नहीं हैं. चार जून को जब नतीजे आएंगे तब ये साफ हो जाएगा कि कौन कितने पानी में है.

20 साल बाद 2004 का इतिहास दोहराया जाएगा, हम 295 सीटें जीतेंगे, कांग्रेस नेता का दावा - Exit Poll
राहुल गांधी की कुंडली है मजबूत तो प्रधानमंत्री के पास है राजयोग, जानिए कैसी है अरविंद केजरीवाल की ग्रह दशा - Lok Sabha Election Result
एग्जिट पोल में फिर मोदी सरकार की वापसी! जानें शेयर बाजार पर क्या दिखेगा असर - Stock market Exit Polls 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details