हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इस दिन से शुरू होगी किन्नर कैलाश यात्रा, शीतकाल में यहां विराजते हैं भगवान महाकाल! - KINNER KAILASH YATRA 2024 - KINNER KAILASH YATRA 2024

Kinner Kailash Yatra 2024: श्रीखंड महादेव की यात्रा समाप्त होने के बाद अब पंच कैलाशों में से एक कैलाश किन्नर कैलाश की यात्रा हिमाचल में शुरू होने वाली है. किन्नर कैलाश हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में पड़ता है.

Kinner Kailash Yatra 2024
किन्नर कैलाश यात्रा 2024 (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 30, 2024, 7:35 PM IST

Updated : Jul 30, 2024, 7:46 PM IST

किन्नौर:पंच कैलाशों में से एक किन्नर कैलाश की यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिला प्रशासन की वेबसाइट https://hpkinnaur.nic.in/gallery/miscellaneous/ पर दी गई जानकारी के मुताबिक साल 2024 में यह यात्रा आधिकारिक तौर पर 1 अगस्त से 26 अगस्त तक चलेगी. यह यात्रा कठिनतम धार्मिक यात्राओं में से एक है.

ऑनलाइन पंजीकरण हो चुका है शुरू

किन्नर कैलाश की समुद्रतल से ऊंचाई 6050 मीटर है. वहीं, इस यात्रा के लिए 25 जुलाई से ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक यात्रा के लिए 1 से 5 अगस्त तक स्लॉट बुक हो गये हैं.

किन्नर कैलाश पर्वत श्रृंखला (फाइल फोटो)

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन खुलते ही करीब डेढ़ घंटे में एक हजार श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाया. पंजीकरण करवाने वाले लोगों में हिमाचल के अलावा विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु शामिल हैं.

किन्नौर जिला प्रशासन की वेबसाइट https://hpkinnaur.nic.in/gallery/miscellaneous/ पर दी गई जानकारी के मुताबिक 6 अगस्त से दूसरे स्लॉट के लिए बुकिंग 28 जुलाई सुबह साढ़े 11 बजे से शुरू हो गई है. किन्नर कैलाश की यात्रा के लिए हर रोज ऑनलाइन पंजीकरण करने वाले 200 और ऑफलाइन पंजीकरण करवाने वाले 150 श्रद्धालुओं को भेजा जाएगा.

किन्नर कैलाश यात्रा के लिए मेडिकल फॉर्म (जिला किन्नौर वेबसाइट)

कुल मिलाकर हर रोज 350 श्रद्धालुओं का जत्था यात्रा के लिए भेजा जाएगा. यात्रा पर जाने से पहले श्रद्धालुओं को अपना मेडिकल करवाना जरूरी है. मेडिकल फॉर्म जिला प्रशासन किन्नौर की वेबसाइट पर उपलब्ध है जहां से डाउनलोड कर यात्रा पर जाने वाले इच्छुक श्रद्धालु इसे डाउनलोड कर सकते हैं. श्रद्धालुओं के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तांगलिंग और जिला अस्पताल रिकांगपिओ में मेडिकल जांच करवाने की सुविधा प्रशासन ने उपलब्ध करवाई है.

यात्रा का बेस कैंप है तांगलिंग गांव

इस यात्रा पर जाने के लिए श्रद्धालुओं को बस या किसी अन्य वाहन में जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में आना पड़ता है. रिकांगपिओ से करीब 7 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग-5 पर स्थित पोवारी नामक स्थान पर आना पड़ता है. इस गांव के लिए रिकांगपिओ से बस और टैक्सी की सुविधा रहती है. पोवारी गांव से सतलुज नदी को पार कर तंगलिंग गांव को जाना पड़ता है. यहां सतलुज नदी को पार करने के लिए एक ट्रॉली लगाई गई है जिसमें बैठने पर रस्से से दूसरा शख्स खींचता है. इस तरह से सतलुज नदी को पार किया जाता है.

किन्नर कैलाश पर्वत (फाइल फोटो)

14 किलोमीटर का है ट्रैक

तांगलिंग गांव से यात्रा पैदल शुरू होती है. पूरे रास्ते में खड़ी चढ़ाई है. तांगलिंग गांव से 8 किलोमीटर दूर मलिंग खटा नामक स्थान पड़ता है. यह यात्रा का पहला पड़ाव है. मलिंग खटा के बाद 5 किलोमीटर दूर पार्वती कुंड पड़ता है. पार्वती कुंड से किन्नर कैलाश की दूरी करीब एक किलोमीटर है. इस तरह से यह ट्रैक करीब 14 किलोमीटर का है जो बेहद कठिन है. चढ़ाई चढ़ने के दौरान अक्सर यहां ऑक्सीजन की कमी हो जाती है. वहीं, यात्रा अंतिम पड़ाव में बहुत ही कठिन हो जाती है. यहां बड़े-बड़े पत्थरों को पार कर जाना पड़ता है.

किन्नर कैलाश शिला (फाइल फोटो)

किन्नर कैलाश की पौराणिक मान्यता

हिंदू पौराणिक कथाओं के मुताबिक किन्नर कैलाश को शिव भगवान का सर्दियों का निवास स्थान माना जाता है. यह स्थान भगवान शिव और माता पार्वती से जुड़ा हुआ है. किन्नर कैलाश शिखर के पास एक तालाब है जिसे पार्वती कुंड के नाम से जाना जाता है. मान्यता है कि देवी पार्वती ने यहां लंबे समय तक पूजा की थी. इस स्थान को भगवान शिव और माता पार्वती का मिलन स्थल माना जाता है.

आपातकाल में जिला प्रशासन रद्द कर सकता है यात्रा

यह यात्रा मौसम के आधार पर चलेगी. जिला प्रशासन की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक अगर यात्रा के आधिकारिक समय के दौरान कोई आपात स्थिति होती है तो यात्रा को तुरंत प्रभाव से रद्द किया जा सकता है.

यात्रा का समय मानसून के मौसम के साथ मेल खाता है. ऐसे में अचानक बाढ़ आने, बादल फटने, मूसलाधार बारिश और भूस्खलन के बाद पत्थर गिरने की आशंका रहती है. नतीजतन जिला प्रशासन प्रतिकूल मौसम की स्थिति में किसी भी समय यात्रा को रद्द कर सकता है.

ये भी पढ़ें:कई घंटों ब्यास नदी में फंसा रहा युवक, चट्टान पर गुजारी रात...सुबह किया रेस्क्यू

Last Updated : Jul 30, 2024, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details