भीलवाड़ा. लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं में वोटिंग के प्रति उत्साह भी बढ़ता जा रहा है. भीलवाड़ा में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत आज मतदान जारी है. इस बीच किन्नर समाज ने भी बड़े उत्साह के साथ यहां मतदान किया. ईटीवी भारत से खास बातचीत में किन्नर समाज ने सभी लोगों से मतदान करने की अपील की.
उन्होंने कहा कि सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए, कोई यह नहीं सोचे कि एक वोट से क्या होगा. सभी अपने देश को आगे बढ़ाने के लिए मतदान अवश्य करें. यह लोकतंत्र का महान पर्व है, जहां राष्ट्रवाद के लिए जरूर मतदान करें. समस्त मतदाता पहले मतदान फिर जलपान का उपयोग करें.
इसे भी पढ़ें :भीलवाड़ा में दामोदर अग्रवाल ने किया मतदान, बोले- यह चुनाव मोदी जैसे युगपुरुष को तीसरी बार PM बनाने के लिए है - Rajasthan Lok Sabha Election 2024
बता दें कि भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में इस बार 10 प्रत्याशी चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं. सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गया. इस बीच भीलवाड़ा शहर के बापूनगर कम्युनिटी हॉल में किन्नर समाज ने भी बड़े उत्साह के साथ मतदान किया. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हमारे मुद्दे देश को आगे बढ़ाने लिए हैं. इस लिए हर मतदाता को अवश्य मतदान करना चाहिए. हर व्यक्ति को अपना काम छोड़कर मतदान अवश्य करना चाहिए. पहले मतदान बाद में जलपान. उन्होंने कहा कि सभी मतदाता जरूरी काम छोड़कर घर से निकल कर मतदान अवश्य करें, क्योंकि एक-एक वोट से देश आगे बढ़ेगा. कोई यह न सोचे कि एक वोट से क्या होगा. एक किन्नर मतदाता ने कहा - " मै देश के मतदाताओं से अपील करना चाहूंगी कि जिसका भी वोटर आईडी कार्ड बना हुआ है, वो वोट जरूर करें. "