गोरखपुर: अगर आप गुर्दा के मरीज हैं और बेहतर इलाज के लिए परेशान हैं तो गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेडिकल कॉलेज गुरु गोरखनाथ इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज आपको मुफ्त इलाज देगा. हर माह के आखिरी सप्ताह में ऐसे मरीजों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी. यही नहीं इस इलाज को देश के ख्यातिलब्ध चिकित्सकों की देखरेख में लेजर तकनीक से संपन्न कराया जाएगा, जिसकी शुरुआत सोमवार 26 अगस्त से हो चुकी है.
28 अगस्त तक आयोजित तीन दिवसीय निशुल्क वृहद लेजर सर्जरी कैम्प के द्वारा मरीजों का चयन कर लिया जाएगा. कैम्प में अंतरराष्ट्रीय ख्याति के कैंसर सर्जन और लैप्रोस्कोपिक एवं किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय माहेश्वरी, सीनियर सर्जन (पेट, आंत, गाल ब्लेडर, पाइल्स और कैंसर रोग विशेषज्ञ) डॉ. रेखा माहेश्वरी ने मरीजों को देखा और उन्हें जरूरी परामर्श दिया.
कैंप में पहले दिन करीब 65 मरीजों को परामर्श दिया गया. बिरला ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के डायरेक्टर और अपने 40 वर्ष की प्रैक्टिस में 3 लाख 80 हजार सर्जरी कर चुके डॉ संजय माहेश्वरी ने बताया कि इस कैम्प के जरिए पूर्वांचल में पहली बार बिना चीर-फाड़, बिना बेहोश के लोकल एनेस्थीसिया द्वारा लेजर सर्जरी से पेट, आंत, लीवर, गाल ब्लेडर, पाइल्स और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के निशुल्क इलाज की सुविधा मिल रही है.
उन्होंने बताया कि सामान्यतः लेजर सर्जरी में लाखों का खर्च आता है जबकि यहां सब कुछ मुफ्त हो रहा है. यह गुरु गोरक्षनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की तरफ से एक शानदार पहल है. इस तरह का निशुल्क कैम्प यहां हर महीने के आखिरी सप्ताह में आयोजित किया जाएगा. नई प्रविधि से लेजर सर्जरी में मरीजों को बहुत तकलीफ नहीं होगी और आधे घंटे का ही समय लगेगा.