दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दो बच्चों का कार सहित अपहरण करने वाला किडनैपर गिरफ्तार, रेकी कर बनाया था अपहरण का प्लान - Kidnapper arrest with kidnapped kid - KIDNAPPER ARREST WITH KIDNAPPED KID

Kidnapper arrested with kidnapped kid : दिल्ली के पूर्वी जिले के शकरपुर थाना क्षेत्र के विकास मार्ग से कार सहित दो बच्चों का अपहरण करने वाले किडनैपर को पुलिस ने किडनैप बच्चों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान प्रतीक श्रीवास्तव के तौर पर हुई है. वह मंडावली का रहने वाला है. वह पेशे से एसी मैकेनिक है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दो बच्चों को कार सहित अपहरण करने वाले किडनैपर को गिरफ्तार
दो बच्चों को कार सहित अपहरण करने वाले किडनैपर को गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 5, 2024, 2:25 PM IST

नई दिल्ली:पूर्वी जिले के शकरपुर थाना क्षेत्र के विकास मार्ग से दो बच्चों को कार सहित अपहरण करने वाले किडनैपर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रतीक श्रीवास्तव के तौर पर हुई है. वह मंडावली का रहने वाला है. पेशे से एसी मैकेनिक है.

किडनैपर ने कार सहित दो बच्चों का किया अपहरण

डीसीपी ने बताया कि बीते शुक्रवार रात 23:40 पर शकरपुर थाना पुलिस को 11 वर्ष की लड़की और 3 वर्ष के लड़के को उनकी ही कार में अपहरण करने के बारे में सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम विकास मार्ग के हीरा स्वीट्स के पास पहुंची.बच्चों के माता-पिता ने बताया कि वह हीरा स्वीट्स पर मिठाई खरीदने गए थे. उनके दोनों बच्चे कार में थे, कार का इन्जन ऑन मोड पर था. इस दौरान किसी ने उनके बच्चों को कार सहित अपहरण कर लिया. कार में रखे बच्चे की मां के मोबाइल पर कॉल करने पर बच्चे ने बताया की उसका अपहरण हो गया है, अपहरणकर्ता ने बच्चे की सलामती के लिए 50 लाख की डिमांड की. किडनैपर ने कार में मौजूद बच्चों की मां के फोन से कॉल करके उसके पिता से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी. इस शिकायत पर पुलिस तुरंत हरकत में आयी और रेस्क्यू टीम को अलर्ट किया गया.

पुलिस ने किया स्पेशल टीम का गठन
एसएचओ शकरपुर ने पीड़िता की मां के साथ, एसएचओ लक्ष्मी नगर के साथ पीड़िता के पिता के साथ पीएस शकरपुर की दो और टीमों के साथ तकनीकी निगरानी के आधार पर कार का पीछा करना शुरू कर दिया.अपहृत बच्चों की तलाश के लिए स्पेशल स्टॉफ, एएनएस और एसीपी/मधु विहार की टीमों को भी तुरंत एक्टिव किया गया. पुलिस की टीम ने 20 गाड़ियों द्वारा लगभग तीन घंटे तक पीछा करने के बाद अपहरणकर्ता बच्चों के साथ वाहन को समय पुर बादली इलाके में छोड़ दिया और भाग गया.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर जुटाए सबूत
दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया गया था. फरार करने पर की तलाश के लिए आगे की जांच शुरू की गई. घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. जिससे आरोपी की पहचान हो गयी और उसे मंडावली इलाके से गिरफ्तार किया है.पूछताछ के दौरान, आरोपी प्रतीक श्रीवास्तव ने खुलासा किया कि "उसने ऐसे मामले देखे थे, जहाँ माता-पिता अपने बच्चों को इंजन चालू रखते हुए कुछ समय के लिए कार में छोड़ देते थे.

आरोपी ने रेकी कर अपहरण का बनाया प्लान
आरोपी ने इलाके में इलाके की रैकी की तो पता चला की विकास मार्ग पर हीरा स्वीट्स पर लोग कार में बच्चों को छोड़कर खरीदारी करने चले जाते हैं. शकरपुर में उसने विकास मार्ग पर हीरा स्वीट्स के पास शाम के व्यस्त घंटों को देखा, जहाँ माता-पिता दिल्ली में मौजूदा उच्च तापमान और आर्द्रता के कारण अपनी कारों को चालू छोड़कर जल्दी से दुकान पर चले जाते थे. 28 जून को, लगभग 8 बजे, वह हीरा स्वीट्स में 10:30 बजे तक इंतजार करता रहा, जब पीड़ित अपनी कार में आए और कुछ समय के लिए अपने बच्चों को इंजन चालू रखते हुए अंदर छोड़ दिया. वह तेजी से वाहन में घुस गया, कार में मौजूद लड़की से कहा की उसके पिता ने उसे कार हटाने के लिए कहा था. जिसके बाद वह तेज़ रफ़्तार से गाड़ी चलाते हुए वह पीपीजी रोड, मास्टर प्लान रोड, गीता कॉलोनी फ्लाईओवर और राजघाट होते हुए आउटर रिंग रोड की ओर बढ़ गया.

ये भी पढ़ें :नाबालिग को क‍िडनैप कर गैंगरेप करने के मामले में वांटेड आरोपी को क्राइम ब्रांच ने दबोचा, एक साल से चल रहा था फरार


50 लाख रुपये की मांगी फिरौती
लड़की के पिता ने जब मां के मोबाइल फोन से अपनी बेटी से संपर्क करने की कोशिश की, जो उसके पास रह गया था. अपहरणकर्ता ने कॉल का जवाब दिया और बच्चों की सुरक्षित वापसी के लिए 50 लाख रुपए की मांग की. आरोपी ने बताया कि उसने दिल्ली एनसीआर में फ़ास्ट डिलीवरी ऐप पोर्टर, वीफ़ास्ट या बोरज़ो जैसी तेज़ डिलीवरी ऐप सेवाओं का उपयोग करके फिरौती वसूलने की योजना बनाई थी. लेकिन, जब उसे पता चला कि पुलिस उसका पीछा कर रही है, तो उसने समयपुर बादली रेलवे स्टेशन के पास एक अंधेरे, सुनसान इलाके में गाड़ी छोड़ दी और पुलिस की कई गाड़ियों के पीछे भागने के कारण बचने के लिए भाग गया.

ये भी पढ़ें :कार में बच्चों को छोड़कर गए पेरेंट्स, लौटे तो बच्चे और कार दोनों गायब; किडनैपर को पकड़ने के लिए पुलिस ने कर दिखाया ये कमाल..

ABOUT THE AUTHOR

...view details