झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी पुलिस की अफीम की अवैध खेती के खिलाफ कार्रवाई, दो दिनों में कुटुंब परिवार के सदस्य समेत 10 गिरफ्तार - ILLEGAL OPIUM CULTIVATION

खूंटी पुलिस लगातार अफीम के खिलाफ अभियान चला रही है. पुलिस ने दो दिनों में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Khunti police arrested 10 people involved in illegal opium cultivation
गिरफ्तार आरोपियों को पेश करती पुलिस (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 8, 2025, 10:22 PM IST

खूंटीः अफीम की खेती के खिलाफ खूंटी पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. ऑपरेशन अफीम के दौरान अफीम की खेत में काम कर रहे 10 लोगों को दो दिनों के अंदर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार हुए लोगों में एसी कुटुंब परिवार के लोग भी हैं.

पहली बार खूंटी पुलिस ने एसी कुटुंब परिवार के लोगों को गिरफ्तार किया है. शनिवार को जिन छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उसमें सभी एसी कुटुंब परिवार के सदस्य हैं और तिनतिला टोली के भुरसूडीह गांव के निवासी हैं. जिसमे एसी सबन, एसी आसब, एसी नेमिया, एसी प्रभुदयाल, एसी दयाल और एसी अभिराम शामिल हैं. इनलोगों ने बताया कि अपने खेतों में अफीम लगाई है. पुलिस गिरफ्त में आए लोगों ने कहा कि उन्हें यह मालूम नही था कि पुलिस ने उन्हें अफीम नष्ट करने को कहा है.

जानकारी देते डीएसपी (ईटीवी भारत)

डीएसपी वरुण रजक ने शनिवार शाम प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि अफीम की खेती के खिलाफ जिला पुलिस का अभियान लगातार जारी है. डीएसपी ने बताया कि अफीम विनष्टीकरण अभियान के दौरान ग्रामीणों को लगातार जागरूक भी किया जा रहा है. विभिन्न थाना क्षेत्रों के कई गांव में ग्रामीण जागरूक भी हुए हैं और स्वयं से अफीम की फसल को नष्ट करने लगे हैं.

डीएसपी ने कहा कि अगर ग्रामीण स्वयं से अफीम की फसल को नष्ट करेंगे तो उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी और अगर पुलिस अफीम की खेती को नष्ट करती है तो जमीन मालिकों के साथ ही खेती करने वाले ग्रामीणों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अफीम की अवैध खेती में संलिप्त पाए जाने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि पूर्व में क्षेत्र संविधान विरोधी लोगों से परेशान थे, जिन्हें संविधान की जानाकरी दी जा चुकी है लेकिन कुछ लोग आज भी इसमें शामिल हैं. डीएसपी ने कहा कि संविधान सबके लिए बराबर है और गलत कार्यों में शामिल सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details