करनाल:हरियाणा में जिला करनाल के एक युवक की विदेश में मौत की खबर सामने आई है. करनाल में खेड़ी गांव का युवक अपने सपनों को साकार करने के लिए लाखों रुपये लगाकर डोंकी के रास्ते अमेरिका गया था. लेकिन वहां उसको अचानक हार्ट अटैक आ गया. जिससे करीब 16 दिन पहले युवक की मौत हो गई थी. युवक के परिजनों को उसकी मौत की सूचना उसी दिन मिल गई थी. तब से ही परिवार अपने बेटे के अंतिम दर्शन करने के लिए तरस रहे थे. जिसके चलते मृतक के परिवार ने 40 लाख रुपये खर्च कर शव को अमेरिका से इंडिया मंगवाया और शनिवार को बेटे का अंतिम संस्कार किया.
मृतक युवक के चचेरे भाई रजनीश से मिली जानकारी के अनुसार करनाल के नरु खेड़ी गांव का संजय करीब 30 लाख रुपए लगाकर डोंकी के जरिए अमेरिका में गया था. अमेरिका जाने के बाद उसको वहां पर एक स्टोर पर अच्छा काम भी मिल गया था. जहां काम करके वह अपना गुजारा चला रहा था. अमेरिका पहुंचने का उसका सफर कुछ आसान नहीं था. वह 2022 में अगस्त महीने में इंडिया से डोंकी रूट के जरिए अमेरिका गया था, लेकिन करीब 8-9 महीने उसको अमेरिका पहुंचने में लग गए. पहले भी वह दो बार अमेरिका पहुंचने से पहले रास्ते से ही वापस आ गया था.
मृतक संजय की शादी करीब 13 वर्ष पहले हुई थी. जिसमें उसके दो बेटे हैं. संजय की मौत के बाद परिवार वालों में और गांव में मातम छाया हुआ है. संजय के पिता की काफी वर्षों पहले मौत हो चुकी है. जिसके चलते परिवार में अकेला संजय ही कमाने वाला था. लेकिन वहां पहुंचने के बाद अब उसको काम मिल गया था. जिसके चलते परिवार में उम्मीद जागी थी कि उनका बेटा अब उनका कर्ज उतार देगा. लेकिन शायद होनी को कुछ और ही मंजूर था.