भीलवाड़ा.जिले में किसानों ने खरीफ की फसल की बुवाई की शुरू कर दी है. कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक ने किसानों को खेत में पर्याप्त मात्रा में नमी होने पर ही बुवाई करने की सलाह दी है. इससे फसल की दुबारा बुवाई करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
भीलवाड़ा कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक गोपाल लाल कुमावत ने बताया कि इस जिले में खंड वृष्टि है. कहीं बारिश है और कहीं नहीं है. किसानों के लिए जिले में खाद बीज की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है. जिस क्षेत्र में पर्याप्त वर्षा हो गई है, उसी क्षेत्र में किसान बुवाई करें. यहां बरसात नहीं है, वहां फसलों की बुवाई नहीं करें. किसान सूखे में बीज न डालें. फसल की बुवाई के समय बीज की ऊराई करें, जिससे किसानों को फसलों की निराई गुड़ाई में आसानी रहेगी.