राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में खरीफ की बुवाई शुरू, कृषि विभाग की सलाह- पर्याप्त नमी होने पर ही करें फसल की बुवाई - Kharif sowing in Bhilwara - KHARIF SOWING IN BHILWARA

मानसूनी बरसात के बाद किसानों ने अपने खेतों की ओर रुख कर लिया और फसल की बुवाई शुरू कर दी है. किसानों ने इस बार मुख्यतः कपास, मूंग, उड़द, तिल, ग्वार, ज्वार, बाजरा व सोयाबीन की फसल की बुवाई कर रहे हैं. इस बीच कृषि विभाग ने किसानों को बुवाई को लेकर कुछ सलाह दी है.

Kharif sowing  in Bhilwara
भीलवाड़ा में खरीफ की बुवाई शुरू (photo etv bharat bhilwara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 4, 2024, 6:07 PM IST

भीलवाड़ा में खरीफ की बुवाई शुरू (photo etv bharat bhilwara)

भीलवाड़ा.जिले में किसानों ने खरीफ की फसल की बुवाई की शुरू कर दी है. कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक ने किसानों को खेत में पर्याप्त मात्रा में नमी होने पर ही बुवाई करने की सलाह दी है. इससे फसल की दुबारा बुवाई करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

भीलवाड़ा कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक गोपाल लाल कुमावत ने बताया कि इस जिले में खंड वृष्टि है. कहीं बारिश है और कहीं नहीं है. किसानों के लिए जिले में खाद बीज की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है. जिस क्षेत्र में पर्याप्त वर्षा हो गई है, उसी क्षेत्र में किसान बुवाई करें. यहां बरसात नहीं है, वहां फसलों की बुवाई नहीं करें. किसान सूखे में बीज न डालें. फसल की बुवाई के समय बीज की ऊराई करें, जिससे किसानों को फसलों की निराई गुड़ाई में आसानी रहेगी.

पढ़ें:मानसून सक्रिय होने से किसानों के खिले चेहरे, किसान खेतों में बुवाई करने में जुटा

2 लाख 36 हजार हेक्टेयर बुवाई का लक्ष्य:जिले में इस बार खरीफ की फसल के रूप में 2 लाख 36 हजार हेक्टेयर भूमि में लक्ष्य रखा है, जिसमें किसान मूंग, उड़द, तिल, ग्वार, ज्वार, सोयाबीन, मूंगफली, कपास, बाजरा व मक्का की फसल की बुवाई करेंगे. वर्तमान मे बीटी कॉटन कपास की बुवाई हो चुकी है और जिस क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में बरसात हो गई है. वहां किसान मक्का व ज्वार की फसल की बुवाई कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details