मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देह व्यापार के अड्डे पर ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, खंडवा से 4 महिलाएं गिरफ्तार - KHANDWA PROSTITUTION CASE

खंडवा के शकुन नगर से पुलिस को लगातार मिल रही थीं शिकायतें. देह व्यापार का भंडाफोड़ करने सिविल ड्रेस में पहुंची पुलिस.

KHANDWA PROSTITUTION CASE
खंडवा में देह व्यापार का भंडाफोड़ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 16, 2024, 8:01 AM IST

खंडवा. शहर के शकुन नगर में लंबे समय से चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है. रैकेट को बेनकाब करने के लिए एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर भेजा गया था, जैसे ही पुलिसकर्मी ने देह व्यापार की पुष्टि की, मौके पर भारी पुलिस बल ने पहुंचकर रैकेट चला रही चार महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. देह व्यापार का अड्डा चला रही एक महिला भोपाल और दूसरी छिंदवाड़ा की है.

सिविल ड्रेस में भेजा पुलिसकर्मी, जुटाए सारे सबूत

शकुन नगर में चल रहे देह व्यापार को लेकर कुछ समय से मोघट पुलिस को सूचना मिल रही थी. नवागत नगर पुलिस अधीक्षक अ​भिनव बारंगे के कानों तक भी यह सूचना पहुंची। उन्होंने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को दोपहर में एक पुलिसकर्मी को सिविल ड्रेस में ग्राहक बनाकर शकुन नगर भेजा गया और देह व्यापार की पुष्टि कर सारे सबूत जुटाने को कहा. सीएसपी बारंगे ने बताया, '' पूरी तरह से तस्दीक होने के बाद छापामार कार्रवाई की गई है. मकान से चार महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है और घर में तलाशी लेने पर आपत्तिजनक सामग्रियां और कुछ रुपए भी मिले हैं. इन्हें जब्त किया गया है.''

भोपाल, छिंदवाड़ा और खंडवा से हैं आरोपी महिलाएं

सीएसपी अभिनव बारंगे ने आगे कहा, '' देह व्यापार में संलिप्त महिलाओं को मोघट थाने लाकर उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए वेश्यावृत्ति करने की धारा में केस पंजीबद्ध किया गया है. इनमें से एक महिला भोपाल, एक छिंडवाड़ा और दो खंडवा की रहने वाली हैं.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details