मध्य प्रदेश

madhya pradesh

महापौर की कार पर लिखा था बॉस, कांग्रेस ने TI को बुलवाकर कटवाया चालान, खुद दिए पैसे - Boss Written On Mayor Car

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 13, 2024, 10:33 PM IST

खंडवा में बॉस लिखी महापौर की कार का कांग्रेस नेताओं ने चालान कटवाया. इस चालान के पैसे भी खुद कांग्रेसियों ने ही दिए. अपने वाहन के चालान कटने की खबर महापौर को पता ही नहीं चली. इसके साथ ही कांग्रेस ने एसपी से टीआई पर कार्रवाई करने की मांग की.

BOSS WRITTEN ON MAYOR CAR
महापौर की कार पर लिखा था बॉस (ETV Bharat)

खंडवा:जिले में टीआई ने महापौर की गाड़ी का ही चालान काट दिया. बताया जा रहा है कि महापौर की कार पर बॉस लिखा था. जिसका कांग्रेस ने विरोध जताया. ट्रैफिक टीआई को नगर निगम बुलाकर खुद ही चालान कटवाया. इसके बाद वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फेस का मुखौटा लगाकर खड़े लोगों ने चालान के रुपए भी दिए. अब इस घटना क्रम से राजनीति गरमा गई है. भाजपा ने टीआई पर कार्रवाई के लिए एसपी से मांग की है.

कांग्रेस ने TI को बुलवाकर कटवाया चालान, (ETV Bharat)

मामला नगर निगम का है. यहां साधारण सभा में शामिल होने आए नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मुल्लू उर्फ दीपक राठौर महापौर की कार के सामने धरने पर बैठ गए. नेता प्रतिपक्ष के साथ कांग्रेस के दूसरे पार्षद भी धरने पर बैठ गए. उन्होंने बॉस लिखी महापौर की कार का चालान बनाने की मांग की. इसके बाद बात यही नहीं रुकी दीपक राठौर ने फोन कर ट्रैफिक टीआई सौरभ कुशवाह को नगर निगम कार्यालय बुलवाया. यहां टीआइ ने परिसर के अंदर खड़ी कार का चालान तो काट दिया. इसकी जानकारी साधारण सभा में बैठी महापौर अमृता यादव और निगम के अ​धिकारियों को भी नहीं दी.

चालान के 500 रुपए भी कांग्रेस नेता ने अपने साथ प्रधानमंत्री का मुखौटा लगाकर आए पार्षद से यह कहते दिलवाए की मोदीजी चालान के रुपए दो. उससे रुपए लेकर राठौर ने टीआई कुशवाह को दे दिए.

यहां पढ़ें...

डिस्पोजल में चाय दी तो लगेगा जुर्माना, इस शहर के मेयर ने दिया दुकानदारों को अल्टीमेटम

इंदौर में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, गड्ढों में लगाए मित्र ब्यूटी पार्लर के पोस्टर

टीआई के ​खिलाफ मोर्चा खोला

भाजपा ने ट्रैफिक थाना प्रभारी कुशवाह के ​खिलाफ मोर्चा खोला और कार्रवाई पर सवाल उठाए. महापौर और संगठन के सभी पदा​धिकारी व भाजपा पार्षद एसपी कार्यालय पहुंचे. यहां एसपी से टीआई कुशवाह के विरुद्ध ​शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details