देहरादून:कांग्रेस महासचिवप्रियंका गांधी ने उत्तराखंड में पहुंचकर अपने भाषण को महिलाओं और बेरोजगारों युवाओं पर केंद्रित रखा. इस दौरान महिलाओं की सुरक्षा का मामला उठाते हुए प्रियंका गांधी ने एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला किया तो वहीं इसके सहारे महिलाओं को साधने की भी कोशिश की.
प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी जी कहते हैं नारी शक्ति को वो आगे बढ़ा रहे हैं, जब मैंने 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' का नारा दिया था, तब मेरी खूब मजाक उड़ाई गई थी, लेकिन वहीं बीजेपी महिलाओं के वोट को पाने के लिए उन पर कई तरह की योजनाओं की बात कह रही है. उत्तराखंड में अंकिता भंडारी के हत्यारे को संरक्षण दिया गया. इतना ही नहीं मेडल लाने वाली महिला खिलाड़ियों के साथ गलत करने वालों को भी संरक्षण दिया गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ये पूछा जाना चाहिए कि ऐसे लोगों को कौन संरक्षण दे रहा है. इसके अलावा हाथरस में रेप पीड़िता को जलाया गया और अपराधियों को बचाया गया. उन्नाव कांड में भी अपराधियों को संरक्षण दिया गया. बीजेपी जो भी कर रही है, वो नारी शक्ति के लिए नहीं है. बल्कि, अपनी शक्ति और सत्ता को पाने के लिए हैं.