उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, दूसरा चरण शुरू, हर दिन धाम पहुंच रहे ढ़ाई हजार यात्री - Kedarnath Yatra 2024

Kedarnath Yatra 2024, kedarnath yatra second phase केदारनाथ यात्रा के दूसरे चरण ने रफ्तार पकड़ ली है. मौसम की बेरुखी के बाद भी ढ़ाई हजार भक्त केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. अभी तक 11 लाख 10 हजार भक्त बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं.

KEDARNATH YATRA 2024
केदारनाथ यात्रा का दूसरा चरण शुरू (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 6, 2024, 3:22 PM IST

Updated : Sep 6, 2024, 4:22 PM IST

केदारनाथ यात्रा का दूसरा चरण शुरू (ETV BHARAT)

रुद्रप्रयाग: भले ही मौसम साथ नहीं दे रहा है, लेकिन केदारनाथ यात्रा ने तेज गति से रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. प्रत्येक दिन अब भारी संख्या में तीर्थ यात्री पैदल मार्ग से धाम के लिये रवाना हो रहे हैं. अधिकांश समय मौसम खराब रहने के कारण धाम के लिये संचालित होने वाली हेली सेवाएं उड़ान नहीं भर पा रही हैं. जहां पिदले सप्ताह प्रत्येक दिन कुछ यात्री ही धाम जा रहे थे, वहीं अब धाम जाने वाले यात्रियों की संख्या हजारों में है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में यात्रियों की संख्या में ओर इजाफा होगा. जिसके बाद केदारनाथ धाम की यात्रा नया कीर्तिमान स्थापित करेगी.

हर दिन पहुंच रहे ढ़ाई हजार यात्री:उत्तराखंड के चारों धामों में से सबसे अधिक यात्री केदारनाथ धाम की यात्रा पर पहुंच रहे हैं. इस बार केदारनाथ धाम के कपाट कुछ देरी से भी खुले थे, जबकि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार धाम के कपाट जल्द भी बंद होंगे. बावजूद इसके अभी तक रिकॉर्ड 11 लाख 10 हजार के करीब भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. यात्रा में इन दिनों ढाई हजार से ज्यादा तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. इस बार सावन माह में भी भारी संख्या में कांवड़ यात्री और अन्य भक्त धाम पहुंचे, लेकिन 31 जुलाई को अतिवृष्टि होने के कारण केदारनाथ धाम की यात्रा पर ब्रेक लग गया था. अगर मौसम ने साथ दिया होता तो यात्रियां का यह आंकड़ा इस समय 12 लाख पार होता.

केदारनाथ पैदल मार्ग पर खुले होटल, ढाबे, यात्रा ने पकड़ी रफ्तार:फिलहाल अब केदारनाथ धाम में धीरे-धीरे मौसम साफ हो रहा है. प्रशासन की ओर से पैदल मार्ग को भी दुरुस्त करा दिया गया है. जिसके बाद यात्रियों की संख्या भी बढ़नी शुरू हो गई है. रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन की केदारनाथ धाम की यात्रा पर पैनी नजर है. मौसम की बेरुखी के बाद भक्तों को प्रशासन की ओर से अच्छे से यात्रा कराई जा रही है. अत्यधिक बारिश होने पर यात्रियों को सकुशल सुरक्षित स्थानों पर रोका जा रहा है. यात्रियों की सुविधा के लिये घोड़े-खच्चर भी भारी संख्या में गौरीकुंड पहुंच चुके हैं. स्थानीय लोगों ने भी अपने होटल, ढाबे खोल दिये हैं. हेली सेवाओं के उड़ान भरने में मौसम साथ नहीं दे रहा है. लागातर मौसम खराब रहने के कारण हेली सेवाएं उड़ाने नहीं भर पा रही हैं.

देश विदेश से पहुंचे यात्रियों के अनुभव:देश के विभिन्न राज्यों से केदारनाथ धाम पहुंच रहे भक्तों ने बताया उन्होंने पैदल मार्ग से धाम की यात्रा की है. धाम पहुंचकर बाबा केदार के उन्हें अच्छे दर्शन हुये हैं. उन्होंने कहा पैदल यात्रा मार्ग पर यात्रा सुरक्षित है. जिन स्थानों पर कुछ दिक्कतें हैं, वहां सुरक्षा जवान तैनात हैं. उन्होंने कहा बरसात होने पर उन्हें सुरक्षित रोका गया. यात्रियों ने कहा कही कोई दिक्कत नहीं है, यात्री अपनी यात्रा आराम से कर सकते हैं.

पढे़ं-केदारघाटी के लोग कल से हेलीकॉप्टर में फ्री में जा सकेंगे केदारनाथ, आपदा के बाद यात्रा ने पकड़ी रफ्तार - Kedarnath Dham Yatra 2024

Last Updated : Sep 6, 2024, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details