रुद्रप्रयाग: लोकसभा चुनाव को लेकर 19 अप्रैल को मतदान होना है. केदारनाथ धाम की यात्रा का आगाज शीतकालीन गद्दीस्थल से डोली रवाना के साथ पांच मई को होगा. ऐसे में जिला प्रशासन के सामने एक तरफ लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने की बड़ी चुनौती है, तो दूसरी तरफ केदारनाथ यात्रा में फैली अव्यवस्थाओं को दूर करने की भी जिम्मेदारी है. केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ हटाने का काम शुरू हो चुका है. पैदल मार्ग के कई जगहों पर छः से सात जगहों पर बड़े-बड़े ग्लेशियर बने हुए थे, जिन्हें काटकर रास्ता बनाया गया है.
बता दें कि लोनिवि गुप्तकाशी के मजदूर अभी भी बर्फ हटाने के कार्य में जुटे हुए हैं. पैदल मार्ग से बर्फ हटने के बाद केदारनाथ पैदल मार्ग पर भी निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे और बर्फ से जिन-जिन स्थानों पर रास्ता क्षतिग्रस्त हुआ है, वहां कार्य शुरू किया जाएगा. इसके बाद केदारनाथ धाम में दूरसंचार, पेयजल, बिजली सहित रहने और खाने की समुचित व्यवस्थाएं भी करनी होगी. यात्रा शुरू होने से पहले केदारनाथ पैदल मार्ग के लिनचोली और बेस कैंप से लेकर धाम में टेंट लगाए जाने हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव के बीच यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारियां करना भी प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.