कवर्धा: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस का चेकिंग अभियान तेज हो गया है. एसटीएफ और चारभाटा पुलिस की टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन करते हुए 6 लाख 69 हजार कार से जब्त किए. इतनी बड़ी रकम को लग्जरी कार के जरिए ले जाया जा रहा था. पुलिस की टीम ने जब कार में बैठे शख्स से बात की तो वो पैसे के संबंध में कुछ भी बताने से इंकार करता रहा. आचार संहिता लगने के बाद से इतनी बड़ी रकम को बिना कागजात के कहीं भी लेना जाना अपने आप में गैरकानूनी है.
पुलिस ने जब्त की 6 लाख 69 हजार की रकम:पुलिस की पूछताछ में पता चला कि कार में पैसे के साथ बैठा युवक तेलीबांधा का रहने वाला है. युवक अपनी गाड़ी से बेमेतरा के खमहरिया गांव होते हुए कवर्धा आ रहा था. पुलिस ने युवक को रकम के साथ कवर्धा से पहले गोछिया गांव के पास पकड़ लिया. पूछताछ में युवक का व्यवहार पुलिस को संदिग्ध लगा. जांच के दौरान कार से बड़ी रकम भी बरामद हुई. पूछताछ के बाद जब युवक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया तो पुलिस ने रकम को जब्त कर लिया.