वाराणसी :बनारस में विश्वनाथ धाम के निर्माण के बाद पर्यटकों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है. सैलानियों को कई तरह की समस्याओं से भी दो-चार होना पड़ता है. इसमें सबसे ज्यादा दिक्कत ट्रैफिक जाम की है. यूपी सरकार ने इसे गंभीरता से लिया. इसके समाधान के लिए योगी सरकार के मंत्री पूरे प्लान को तैयार कर रहे हैं. इसे लेकर गुरुवार को सर्किट हाउस में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें पर्यटकों की समस्या के समाधान के साथ ही ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए बड़े पैमाने पर एक नई कार्य योजना तैयार की गई.
उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने काशी आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को बेहतर सुविधा मुहैया कराए जाने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि काशी की अर्थव्यवस्था में पर्यटन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. पर्यटकों के वाहनों को शहर के अंदर ले जाने पर आ रही परेशानियों को प्राथमिकता पर समाधान सुनिश्चित कराए जाने के लिए प्लान बनाने की जरूरत है.
उन्होंने बताया कि गंगा नदी पर बन रहे पुल के चालू होने पर गया की तरफ से, सारनाथ से आने वाले लोग रिंग रोड से सारनाथ उतरेंगे. पर्यटक बसों को कैंटोमेंट एरिया में जेल रोड से ले जाने पर विचार करने के लिए पुलिस अधिकारी को निर्देशित किया. रात में 11 बजे से प्रातः 6 बजे तक रविंद्रपुरी तक पर्यटन बसों को आने की अनुमति दिए जाने की मांग पर भी विचार करने पर भी जोर दिया.
टूरिस्ट बसों को गिलट बाजार अतुलानंद स्कूल के पास ही रोक दिए जाने की जानकारी देते हुए ट्रैवल एजेंसी के लोगों द्वारा कैंटोमेंट तक वाहनों को आने देने की मांग पर, उन्होंने जेल रोड के रास्ते कैंटोनमेंट तक पर्यटकों की वाहनों को जाने देने की अनुमति दिए जाने पर भी विचार करने पर जोर दिया.
उन्होंने उप निदेशक पर्यटन को ऐप बनाकर वाराणसी के सभी होटलों को उससे जोड़ने का निर्देश दिया. जिससे पर्यटको को ऐप के माध्यम से होटलों में कमरों की उपलब्धता और किराए की जानकारी हो सके. रोप-वे को दशाश्वमेध घाट तक ले जाने पर चर्चा के दौरान बताया गया कि रोप-वे को दशाश्वमेध घाट तक जाने से गंगा स्नान कर काशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने वालों के साथ ही सुबह बनारस देखने वाले पर्यटको को सुगमता होगी.
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने ट्रैवल एजेंसी एवं गाइडों को नमो घाट से जल मार्ग का अत्यधिक उपयोग करने व छोटे वाहन के रूप में टेंपो ट्रेवलर का उपयोग करने की सलाह दी. नमो घाट के पास दो स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था कराए जाने के लिए उन्होंने स्थान बताते हुए पुलिस के अधिकारी को इसका स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया. पुलिस अधिकारी, यातायात ने बताया गया कि शहर में 23 हजार ई-रिक्शा है. शहर की यातायात व्यवस्था को नियंत्रित किए जाने हेतु चार जोन बनाकर ई-रिक्शा पर क्यूआर कोड लगाकर कोडिंग की जाएगी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रातः 09 बजे तक विदेशी पर्यटकों के वाहनो को कैंटोमेट एरिया तक लाए जा सकते हैं. बैठक में ट्रैवल एजेंसी एवं गाइड एसोसिएशन के लोगों ने सुबह 08 बजे तक डाउन टाउन एरिया में टूरिस्ट बसों को जाने की अनुमति होने की मांग की गई. कैंटोमेंट एरिया तक, रवींद्रपुरी एवं संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय गेट तक टूरिस्ट बसों को जाने की अनुमति दिए जाने पर विचार करने की बात कही. छोटे वाहनों एवं टेंपो ट्रेवलर तक के वाहनों को गोदौलिया तक ले जाने की अनुमति वाहन चालक संघ के अध्यक्ष ने मांग की.
यह भी पढ़ें :धोखाधड़ी मामले में सपा के पूर्व विधायक इंदल रावत गिरफ्तार, राहुल गांधी को रायबरेली से जिताने में निभाई थी अहम भूमिका