कासगंज:जिलेमें ट्रैक्टर-ट्रॉली दुर्घटना में अपनी जान गंवा चुके लोगों के घरों और गांव में मातम पसरा हुआ है. गांव के किसी भी घर में चूल्हा तक नहीं जला. दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खो चुके लोगों के परिजन सदमे में हैं. उनकी आंखें नम हैं. किसी को इस हादसे पर यकीन ही नहीं हो रहा है. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान घटनास्थल पर पहुंचे.
एटा जिले के जैथरा थाना क्षेत्र के गांव कसा के रहने वाले और दुर्घटनाग्रस्त हुए ट्रैक्टर में सवार दर्शन पाल ने बताया कि ट्रैक्टर से लेकर ट्रॉली तक 70 से 80 लोग सवार थे. सभी गंगा नहाने जा रहे थे. न जाने अचानक ऐसा क्या हुआ कि किसी ने कट मारा और ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गई. दर्शन पाल ने बताया कि उनके भी पैर दब गए. उनकी पत्नी अलग गिरी और नाती अलग जाकर गिरा. बड़ी मुश्किल से उनको लोगों ने बाहर निकाला. बताया कि वह चिल्लाते रहे कि उनके नाती मर गए,उनके नाती मर गए.
दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर में सवार रीना ने बताया कि यह लोग एक दूसरे ट्रैक्टर से आगे निकलने की बहस कर रहे थे. एक ट्रैक्टर आगे निकल गया तो फिर उनके ट्रैक्टर वाला ड्राइवर उसे पीछे कर रहा था. रीना ने बताया कि उसके परिवार से उसको मिलाकर तीन लोग ट्रैक्टर में सवार थे.