उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज हादसा: ट्रैक्टर आगे निकालने की होड़ में हुई हृदय विदारक दुर्घटना, गांव में पसरा मातम - kasganj

कासगंज में हुए हादसे (Kasganj Road Accident) ने सभी को हिलाकर रख दिया. हादसे जिनकी जान गई है, उनके घरों और गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं, सीएम योगी के निर्देश पर मंत्री अनूप प्रधान घटनास्थल पर पहुंचे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 24, 2024, 7:46 PM IST

कासगंज में हृदय विदारक दुर्घटना

कासगंज:जिलेमें ट्रैक्टर-ट्रॉली दुर्घटना में अपनी जान गंवा चुके लोगों के घरों और गांव में मातम पसरा हुआ है. गांव के किसी भी घर में चूल्हा तक नहीं जला. दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खो चुके लोगों के परिजन सदमे में हैं. उनकी आंखें नम हैं. किसी को इस हादसे पर यकीन ही नहीं हो रहा है. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान घटनास्थल पर पहुंचे.

एटा जिले के जैथरा थाना क्षेत्र के गांव कसा के रहने वाले और दुर्घटनाग्रस्त हुए ट्रैक्टर में सवार दर्शन पाल ने बताया कि ट्रैक्टर से लेकर ट्रॉली तक 70 से 80 लोग सवार थे. सभी गंगा नहाने जा रहे थे. न जाने अचानक ऐसा क्या हुआ कि किसी ने कट मारा और ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गई. दर्शन पाल ने बताया कि उनके भी पैर दब गए. उनकी पत्नी अलग गिरी और नाती अलग जाकर गिरा. बड़ी मुश्किल से उनको लोगों ने बाहर निकाला. बताया कि वह चिल्लाते रहे कि उनके नाती मर गए,उनके नाती मर गए.

दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर में सवार रीना ने बताया कि यह लोग एक दूसरे ट्रैक्टर से आगे निकलने की बहस कर रहे थे. एक ट्रैक्टर आगे निकल गया तो फिर उनके ट्रैक्टर वाला ड्राइवर उसे पीछे कर रहा था. रीना ने बताया कि उसके परिवार से उसको मिलाकर तीन लोग ट्रैक्टर में सवार थे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कासगंज में घटनास्थल का निरीक्षण करने और परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान ने कहा कि घटना हृदय को हिला देने वाली है. ट्रैक्टर दुर्घटना में अपनी जान गंवा चुके 24 लोगों के परिवारों के प्रति उनकी संवेदनशीलता है. जो भी आर्थिक मदद पीड़ित परिवारों के लिए संभव हो सकेगी, वह पहुंचाई जाएगी. मुख्यमंत्री के निर्देश पर यहां पहुंचे हैं. सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी बराबर घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं. घटना की जांच कराई जाएगी.

यह भी पढ़ें:तालाब में गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली; 13 महिलाओं,8 बच्चों सहित 24 की मौत: गंगा स्नान को जा रहे थे श्रद्धालु

यह भी पढ़ें:कासगंज ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसा: यूपी पुलिस के सिपाही ने जान पर खेल कर बचाई 6 लोगों की जिंदगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details