पंजाब के अमृतसर में भी करवा चौथ के अवसर पर महिलाओं ने चांद निकलने के बाद अपना व्रत खोला.
Karwa Chauth 2024 Live Updates : करवा चौथ का दिखा चांद, सुहागिनों ने तोड़ा व्रत, हरियाणा से लेकर बॉलीवुड तक दिखी करवा चौथ की धूम
Published : Oct 20, 2024, 6:07 PM IST
|Updated : Oct 20, 2024, 10:06 PM IST
Karwa Chauth 2024 Live Updates : करवा चौथ का व्रत हर सुहागिन के लिए सबसे बड़ा व्रत माना जाता है. करवा चौथ के दिन वे अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. आज के दिन महिलाएं दिनभर निर्जला उपवास रहकर देर शाम चांद देखने के बाद ही अपना व्रत खोलती हैं. व्रत के दौरान महिलाएं दिनभर निर्जला रहकर पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. इसके बाद ही वे पति के हाथ से जल ग्रहण कर भोजन खाती हैं. हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, मुंबई, गुजरात, भोपाल समेत देश भर के तमाम बड़े शहरों में करवा चौथ का व्रत धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. करवा चौथ के दिन देश के अलग-अलग शहरों में चांद अलग-अलग वक्त पर निकलता है. यहां पर आप चांद निकलने का समय समेत जारी जानकारियां और करवा चौथ के सेलिब्रेशन की देशभर की हर तस्वीर देख पाएंगे. साथ ही देख पाएंगे कि मायानगरी मुंबई में कैसे करवा चौथ का सेलिब्रेशन चल रहा है.
LIVE FEED
अमृतसर में मनाया गया करवा चौथ
रेवाड़ी में चांद देखकर महिलाओं ने खोला व्रत
हरियाणा के रेवाड़ी की एलिगेंट सिटी और कोनसी वास रोड पर चांद देखकर महिलाओं ने अपना व्रत खोला
शिवराज सिंह चौहान ने मनाया करवा चौथ
मध्य प्रदेश:भोपाल में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी ने करवा चौथ के अवसर पर पूजा-अर्चना की. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "अपने पति की दीर्घायु के लिए हमारे देश में ये व्रत किया जाता है.अपने पति के लिए हमारी भारतीय महिलाओं का ये अद्भुत त्याग है.मेरी प्रार्थना है कि सारी जगत की नारियां सुखी रहें.करवा मैया सब पर कृपा की बरसात करें."
दिल्ली में करवा चौथ मनाया गया
दिल्ली के करवा चौथ पर्व के अवसर पर महिलाओं ने पूजा-प्रतिष्ठान किए
लखनऊ में यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और उनका पत्नी ने अपने आवास पर करवाचौथ की पूजा की
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और उनका पत्नी ने अपने आवास पर करवाचौथ की पूजा की.
नोएडा में दिखा करवा चौथ का चांद
उत्तर प्रदेश: नोएडा के सेक्टर 34 में महिलाओं ने करवाचौथ पर चांद को देखकर अपना व्रत तोड़ा.
अमृतसर में दिखा करवा चौथ का चांद
पंजाब के अमृतसर में करवा चौथ के अवसर पर चांद दिखाई दिया.
रेवाड़ी में मनाया गया करवा चौथ
हरियाणा के रेवाड़ी में करवा चौथ मनाया गया. महिलाओं ने चांद को देखने के बाद अपना व्रत खोला
जयपुर में करवा चौथ मनाया गया
राजस्थान के जयपुर में करवा चौथ 2024 पर्व पर महिलाओं ने पूजा-अर्चना की.
पटना में करवा चौथ मनाया गया
बिहार के पटना में भी करवा चौथ के अवसर पर महिलाओं ने चांद निकलने के बाद अपना व्रत खोला.
लखनऊ में करवा चौथ, सुनिए महिलाओं ने क्या कहा ?
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी महिलाओं ने करवा चौथ मनाया.
दिल्ली में आप नेता संजय सिंह की पत्नी ने मनाया करवा चौथ
दिल्ली में आप नेता संजय सिंह की पत्नी ने मनाया करवा चौथ
नोएडा में करवा चौथ
नोएडा में भी कपल्स ने करवा चौथ मनाया
शिल्पा शेट्टी ने मनाया करवा चौथ
शिल्पा शेट्टी ने मुंबई में सुनीता कपूर के घर पर करवा चौथ मनाया.
हिमाचल प्रदेश में दिखा करवा चौथ का चांद
हिमाचल प्रदेश:करवाचौथ पर शिमला में चांद दिखा, महिलाओं ने अपना व्रत तोड़ा.
असम के गुवाहाटी में दिखा करवा चौथ का चांद
असम: गुवाहाटी में करवाचौथ पर चांद दिखा और महिलाओं ने रस्मों को निभाते हुए अपना व्रत तोड़ा.
उत्तर प्रदेश में करवा चौथ
उत्तर प्रदेश: करवाचौथ के मौके पर अयोध्या में महिलाओं ने चांद को देखकर अपना व्रत खोला.
चंडीगढ़ में करवा चौथ की धूम
चंडीगढ़ में भी करवा चौथ की धूम देखने को मिली. महिलाओं ने तमाम रस्मों के साथ करवा चौथ मनाया.
करवा चौथ मनाने पहुंची शिल्पा शेट्टी
मुंबई: अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा करवाचौथ समारोह के लिए अनिल कपूर के आवास पर पहुंचीं.
अनिल कपूर के घर करवा चौथ का सेलिब्रेशन
मुंबई में एक्टर अनिल कपूर के घर करवा चौथ मनाया जा रहा है. इसके लिए उनके घर पर ख़ास तैयारियां की गई है.
करवा चौथ मनाने के लिए पहुंची एक्ट्रेस गीता बसरा
मुंबई: अभिनेत्री गीता बसरा करवा चौथ समारोह के लिए अनिल कपूर के आवास पर पहुंचीं.
पंजाब में करवा चौथ
पंजाब के अमृतसर में करवा चौथ के मौके पर महिलाओं ने पूजा की.
उत्तराखंड में करवा चौथ
उत्तराखंड के देहरादून में महिलाओं ने भजन गाए और करवाचौथ की रस्में निभाईं
मध्यप्रदेश में करवा चौथ
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी महिलाओं ने रस्मों को निभाते हुए करवा चौथ का त्यौहार मनाया.
करनाल में करवा चौथ की धूम, सुनिए महिलाओं ने कैसे मनाया करवा चौथ
करनाल :हरियाणा के करनाल में भी करवा चौथ का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. करनाल में मंदिरों में भी काफी संख्या में महिलाएं पहुंची और पंडित जी से करवा चौथ की कथा भी सुनी गई. व्रत रखने वाली महिला सुमन का कहना है कि इस दिन का हमें काफी इंतजार रहता है. ये त्यौहार आपस में पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत करने का त्यौहार है. पति अपनी पत्नी को पहले भी खरीदारी करवाते हैं और चांद के दीदार के बाद भी गिफ्ट देते हैं. व्रत रखने वाली महिला ज्योति ने बताया कि करवा चौथ का व्रत हर सुहागन महिला के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि जहां इस दिन को लेकर महिलाएं काफी उत्साहित होती है तो इस व्रत को रखने के लिए महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं और अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखकर करवा माता से आशीर्वाद प्राप्त करती हैं
जम्मू-कश्मीर में करवा चौथ
जम्मू-कश्मीर: जम्मू के पंच मंदिर में करवा चौथ का त्यौहार मना रही महिलाएं
बीजेपी सांसद ने मनाया करवा चौथ
दिल्ली में बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने अपने आवास पर करवाचौथ मनाया, कई अन्य महिलाएं भी त्योहार मनाने के लिए यहां आई हैं.
पंजाब में कब दिखेगा चांद ?
अगर पंजाब के शहरों में अगर चंद्रोदय की बात करें तो अमृतसर में रात 8 बजकर 5 मिनट पर चंद्रोदय होगा, जबकि करतारपुर में रात 8 बजकर 2 मिनट पर चंद्रोदय होगा, वहीं गुरदासपुर में रात 8 बजकर 1 मिनट पर चंद्रोदय होगा. इसके अलावा जालंधर में रात 8 बजकर 4 मिनट पर चंद्रोदय होगा. वहीं पटियाला में रात 7 बजकर 57 मिनट पर चंद्रोदय होगा. इसके अलावा लुधियाना में 7 बजकर 59 मिनट पर चंद्रोदय होगा.
हरियाणा में कब दिखेगा चांद ?
चंडीगढ़ शहर की बात करें तो तो यहां पर रात में 8 बजकर 5 मिनट पर चंद्रोदय का समय बताया गया है. वहीं अगर हरियाणा के शहरों की बात की जाए तो फरीदाबाद में रात 8 बजकर 5 मिनट पर चंद्रोदय होगा. इसके अलावा पंचकूला में रात 8 बजे चंद्रोदय होगा. वहीं गुरुग्राम में रात 8 बजकर 10 मिनट पर चंद्रोदय का समय बताया गया है. वहीं रोहतक में रात 8 बजे चंद्रोदय हो जाएगा. इसके अलावा हिसार में भी रात 8 बजे चंद्रोदय होगा. वहीं पलवल में रात 8 बजकर 11 मिनट पर, सोनीपत में रात 8 बजकर 2 मिनट पर, करनाल में 7 बजकर 59 मिनट पर, सिरसा में रात 8 बजकर 10 मिनट पर, भिवानी में रात 8 बजकर 8 मिनट पर चंद्रोदय होगा.
रवीना टंडन करवा चौथ मनाने अनिल कपूर के घर पहुंची
मुंबई में अभिनेत्री रवीना टंडन करवाचौथ समारोह के लिए अनिल कपूर के आवास पर पहुंचीं.
मुंबई में करवा चौथ
मुंबई में मशहूर हस्तियां महीप कपूर, भावना पांडे और नीलम कोठारी करवाचौथ उत्सव के लिए अनिल कपूर के आवास पर पहुंचीं