हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में बड़ा हादसा, कोहरे के बीच बाइक सवारों को गाड़ी ने कुचल डाला - KARNAL ROAD ACCIDENT

हरियाणा के करनाल में सुबह बड़ा हादसा हो गया है. बाइक सवारों को गाड़ी ने टक्कर मारी जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है.

Karnal Major accident vehicle crushes bikers two persons killed
कोहरे के बीच बाइक सवारों को गाड़ी ने कुचल डाला (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 16, 2024, 7:47 PM IST

करनाल :हरियाणा के करनाल में जैसे ही कोहरे की शुरुआत हो चुकी है, वैसे ही सड़क हादसों ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. ताजा मामला आज करनाल मुनक रोड पर देखने को मिला. यहां तीन युवक बाइक पर सवार होकर अपने काम पर जा रहे थे और वहां पर अचानक एक अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी जिसमें एक युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि अस्पताल में इलाज के दौरान दो युवकों में से एक ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बाइक सवारों को गाड़ी ने मारी टक्कर :मृतक के परिजन उत्तम ने बताया कि रणजीत ,कुमोद समेत 3 युवक बाइक पर सवार होकर रोजाना की तरह काम पर जा रहे थे तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक पर सवार तीनों को टक्कर मार दी. हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. तीसरे घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसा इतना भयंकर था कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे के बाद परिवार के लोगों में मातम छा गया है.

हरियाणा के करनाल में बड़ा हादसा (Etv Bharat)

सीसीटीवी खंगाले जा रहे :जांच अधिकारी श्री भगवान ने बताया कि मुनक रोड पर एक हादसा हुआ है. इसमें दो युवकों की मौत हो गई है और एक युवक गंभीर रूप से घायल है जिसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. अज्ञात वाहन इनको टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया है. अज्ञात वाहन को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं, ताकि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जा सके. दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

करनाल में बाइक सवारों को गाड़ी ने कुचला (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :हरियाणा में पुलिस इंस्पेक्टर की बीवी ने सास को मार डाला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें :पंजाब के CM पर भड़के हरियाणा के "गब्बर", बोले - "चंडीगढ़ पर हरियाणा का भी हक, पहले पढ़ लें एग्रीमेंट"

ये भी पढ़ें :हरियाणा में प्रदूषण के चलते स्कूल होंगे बंद, नायब सरकार ने ले डाला ये बड़ा फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details