हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भारत और जापान में गोबर से बन रहे CNG प्लांट, दुनिया की पहली CNG तैयार बाइक रैली पहुंची करनाल - KARNAL CNG BIKE RALLY

NDRI के वैज्ञानिक और देश के अन्य संस्थाओं के वैज्ञानिक मिलकर लगातार दूध उत्पादन बढ़ाने पर काम कर रहे हैं.

Karnal CNG Bike Rally
Karnal CNG Bike Rally (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 23, 2024, 8:02 PM IST

Updated : Nov 23, 2024, 8:16 PM IST

करनाल:भारत के पशुपालकों के लिए NDRI के वैज्ञानिक और देश के अन्य संस्थाओं के वैज्ञानिक मिलकर लगातार दूध उत्पादन बढ़ाने पर काम कर रहे हैं. तो वहीं, पशुओं से जुड़े हुए अन्य चीजों को लेकर रोजगार स्थापित करने में लगे हुए है. जिसे दूध उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ वह इस क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर सके. इसी कड़ी में काम करते हुए अब देश में गोबर की समस्या का समाधान होगा. अब गोबर से सीएनजी बनेगी. दुग्ध क्रांति के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन की जयंती के उपलक्ष में दुनिया की पहली सीएनजी बाइक यात्रा निकाली गई, जो आज करनाल पहुंची है. एनडीआरआई के निदेशक ने संस्थान में उनका स्वागत किया है.

पहली CNG बाइक रैली पहुंची करनाल:वहीं, संस्थान के निदेशक डॉ. धीर सिंह ने कहा यह आयोजन डॉ. वर्गीज कुरियन को सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में यात्रा निकाली गई है. देश मे समस्या बना गोबर अब स्वयं इसका समाधान बनेगा. गोबर से तैयार सीएनजी की पहली बाइक रैली करनाल पहुंची. बजाज द्वारा तैयार दुनिया की पहली सीएनजी बाइक के संस्थान में पहुंचने पर संस्थान के निदेशक डॉ. धीर सिंह और अन्य वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने इसका जोरदार स्वागत किया. यह बाइक यात्रा डॉ वर्गीज कुरियन के जन्मदिवस के उपलक्ष में अमूल द्वारा जम्मू कश्मीर से दिल्ली तक निकाली जा रही है.

Karnal CNG Bike Rally (Etv Bharat)

'विश्व में सबसे बड़े दूध उत्पादक': संस्थान में पत्रकारों से बातचीत करते हुए निदेशक डॉ. धीर सिंह ने कहा की डॉ. वर्गीज कुरियन के जन्मदिवस 26 नवंबर को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के रूप में मनाया जाता है. डॉ. कुरियन के प्रयासों की बदौलत आज हम विश्व में सबसे बड़े दूध उत्पादक हैं. सहकारी संस्था अमूल की स्थापना भी उन्हीं के द्वारा की गई थी. जो आज देश ही नहीं विदेश में भी नाम कमा रही है. गुजरात मिल्क फेडरेशन और अमूल द्वारा नई पीढ़ी को डॉ. वर्गीज कुरियन की उपलब्धियां बताने और उन्हें जागरूक करने के लिए जम्मू से एक बाइक रैली निकाली गई है. जो आज करनाल पहुंची है.

गोबर से लग रहे सीएनजी प्लांट:उन्होंने कहा कि हमारे डेयरी वैज्ञानिकों के कारण आज हम दूध उत्पादन में नंबर वन है. ऐसे में दूध के साथ-साथ ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए एक प्रयास किया गया है. जिसमें अमूल कंपनी भारत और जापान में पशुओं के गोबर से सीएनजी के प्लांट लगा रहा है. वेस्ट को वेल्थ में बदलने के लिए और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए यह एक अच्छी पहल है. इससे आने वाले समय में ऑटोमोबाइल क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन आएगा. जिसका पर्यावरण पर भी अच्छा असर होगा.

'क्लीन फ्यूल रैली नई पहल': डॉ. वर्गीज कुरियन की जयंती पर 26 नवंबर को यह रैली दिल्ली में समाप्त होगी. जहां राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. अमूल के अधिकारी राहुल शिवपुरी ने कहा कि इस यात्रा का मकसद युवाओं को डॉ. वर्गीज कुरियन के बारे में बताना और उन्हें पर्यावरण के साथ जोड़ना है. उन्होंने कहा कि हमने इस बार नई पहल करते हुए क्लीन फ्यूल रैली निकाली है. जिसमें हमने बजाज के साथ अनुबंध किया है. जिसने दुनिया की पहली सीएनजी बाइक तैयार की है.

ये भी पढ़ें:गन्ना किसानों के लिए गुड न्यूज, पेराई के 48 घंटे के भीतर होगी पेमेंट

ये भी पढ़ें:पराली को लेकर हरियाणा सरकार गंभीर, पंजाब में बरती जा रही लापरवाही: मनोहर लाल

Last Updated : Nov 23, 2024, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details