करनाल:भारत के पशुपालकों के लिए NDRI के वैज्ञानिक और देश के अन्य संस्थाओं के वैज्ञानिक मिलकर लगातार दूध उत्पादन बढ़ाने पर काम कर रहे हैं. तो वहीं, पशुओं से जुड़े हुए अन्य चीजों को लेकर रोजगार स्थापित करने में लगे हुए है. जिसे दूध उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ वह इस क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर सके. इसी कड़ी में काम करते हुए अब देश में गोबर की समस्या का समाधान होगा. अब गोबर से सीएनजी बनेगी. दुग्ध क्रांति के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन की जयंती के उपलक्ष में दुनिया की पहली सीएनजी बाइक यात्रा निकाली गई, जो आज करनाल पहुंची है. एनडीआरआई के निदेशक ने संस्थान में उनका स्वागत किया है.
पहली CNG बाइक रैली पहुंची करनाल:वहीं, संस्थान के निदेशक डॉ. धीर सिंह ने कहा यह आयोजन डॉ. वर्गीज कुरियन को सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में यात्रा निकाली गई है. देश मे समस्या बना गोबर अब स्वयं इसका समाधान बनेगा. गोबर से तैयार सीएनजी की पहली बाइक रैली करनाल पहुंची. बजाज द्वारा तैयार दुनिया की पहली सीएनजी बाइक के संस्थान में पहुंचने पर संस्थान के निदेशक डॉ. धीर सिंह और अन्य वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने इसका जोरदार स्वागत किया. यह बाइक यात्रा डॉ वर्गीज कुरियन के जन्मदिवस के उपलक्ष में अमूल द्वारा जम्मू कश्मीर से दिल्ली तक निकाली जा रही है.
'विश्व में सबसे बड़े दूध उत्पादक': संस्थान में पत्रकारों से बातचीत करते हुए निदेशक डॉ. धीर सिंह ने कहा की डॉ. वर्गीज कुरियन के जन्मदिवस 26 नवंबर को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के रूप में मनाया जाता है. डॉ. कुरियन के प्रयासों की बदौलत आज हम विश्व में सबसे बड़े दूध उत्पादक हैं. सहकारी संस्था अमूल की स्थापना भी उन्हीं के द्वारा की गई थी. जो आज देश ही नहीं विदेश में भी नाम कमा रही है. गुजरात मिल्क फेडरेशन और अमूल द्वारा नई पीढ़ी को डॉ. वर्गीज कुरियन की उपलब्धियां बताने और उन्हें जागरूक करने के लिए जम्मू से एक बाइक रैली निकाली गई है. जो आज करनाल पहुंची है.