राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सामूहिक दुष्कर्म और मर्डर केस का वांछित गिरफ्तार, दो माह से चल रहा था फरार - Gang rape in Sawai Madhopur - GANG RAPE IN SAWAI MADHOPUR

सवाईमाधोपुर जिले में गैंगरेप और हत्याकांड में फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को करौली DST टीम ने गिरफ्तार कर लिया. बदमाश को पकड़ने में पुलिस टीम को ग्रामीणों की लाठी भाटा जंग का भी शिकार होना पड़ा.

KARAULI POLICE ACTION
25 हजार का इनामी बदमाश चढ़ा करौली पुलिस के हत्थे (PHOTO : ETV BHARAT)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 24, 2024, 8:02 AM IST

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार (VIDEO : ETV BHARAT)

करौली. सवाईमाधोपुर जिले में गैगरेप और हत्याकांड में फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को करौली DST टीम ने पकड़ने में सफलता हासिल की है. बदमाश को पकड़ने में पुलिस टीम को ग्रामीणों की लाठी भाटा जंग का भी शिकार होना पड़ा, लेकिन टीम ने तत्परता दिखाते हुए बदमाश को अपने कब्जे में लेकर तीन किलोमीटर तक दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने मंगलवार को बदमाश के पकड़ने की जानकारी दी. इधर बदमाश की गिरफ्तारी नहीं होने की वजह से सवाईमाधोपुर जिले के लोगों में आक्रोश व्याप्त था. जिसके चलते लोगों ने धरने प्रदर्शन भी किए. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश शर्मा और सवाईमाधोपुर पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने करौली पुलिस की प्रंशसा की है.

करौली पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि सवाईमाधोपुर जिले के बहरावडा कला गांव में गैंगरेप व हत्या के मामले में 2 माह से फरार 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश हल्कू उर्फ सत्यनाराण गुर्जर निवासी बांगरदा कला को करौली जिले के मंडरायल डांग क्षेत्र बीरबल की खिरकाडी से किया गिरफ्तार किया गया. बदमाश पर पुर्व में भी हत्या के प्रयास व अवैध हथियार रखने के प्रकरण दर्ज है. बदमाश के एक अन्य साथी राहुल बैरवा को सवाईमाधोपुर पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है.

यह था पूरा घटनाक्रम : पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि इनामी बदमाश हल्कू उर्फ सत्यनारायण ने साथी राहुल बैरवा के साथ अपने गांव की युवती के साथ गैंगरेप किया. वारदात का पता चलने के बाद आरोपियों के खिलाफ पीड़ित युवती के भाई ने थाने में मामला दर्ज करवाया तो आरोपियों ने युवती के भाई की चाकुओं से निर्मम हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर लोगों में काफी आकोश था. सवाईमाधोपुर जिले में लगातार धरने प्रर्दशन हो रहे थे. वारदात को गंभीरता से लेते हुए भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश के निर्देशन में सवाई माधोपुर और करौली जिले की विभिन्न टीमें आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई थी.

इसे भी पढ़ें :धोली मीणा के प्रयास लाए रंग, कतर से आएगा सवाई माधोपुर के मुकेश राव का शव - Dholi Meena efforts

उन्होंने बताय कि सोमवार शाम को सवाईमाधोपुर पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने करौली पुलिस अधीक्षक को आरोपी हल्कू गुर्जर के डांग क्षेत्र करणपुर और मंडरायल क्षेत्र में होने के संम्बध में इनपुट दिया, जिस पर करौली पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सोमवार रात्री को ही DST टीम को विशेष हिदायत देकर डांग क्षेत्र में आरोपी को तलाश करने भेजा.जवानों ने 3 किलोमीटर उबड़-खाबड़ कटीले पहाड़ी रास्तों में पैदल चलकर आरोपी को बीरबल की खिरखाडी से धर दबोचा.

इसे भी पढ़ें :युवक की हत्या का शव सड़क किनारे फेंका, पुलिस जुटी हत्यारों की तलाश में - youth murdered in swaimadhopur

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस दौरान आरोपी को छुड़ाने के लिए पहाड़ी पर मौजूद ग्रामीणों ने दोनो कांस्टेबल पर लाठी भाटा से हमला बोल दिया, लेकिन दोनों कांस्टेबल ने ग्रामीणों का संघर्ष करते हुए तीन किलोमीटर दूर तक पैदल-पैदल बदमाश को भगाकर ले आए. इस दौरान बदमाश सहित दोनों कांस्टेबल चोटिल भी हो गए.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पथराव करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. वहीं दोनों कांस्टेबलों के उचित इनाम के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाश के एक अन्य साथी राहुल बैरवा को सवाईमाधोपुर पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है. बदमाश को सवाईमाधोपुर पुलिस को सुपुर्द किया जाएगा. वहीं करौली पुलिस की ओर से इनामी बदमाश को पकड़ने के बाद भरतपुर रेंज आईजी और सवाईमाधोपुर पुलिस अधीक्षक ने करौली पुलिस अधीक्षक की प्रंशसा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details