करौली. सवाईमाधोपुर जिले में गैगरेप और हत्याकांड में फरार चल रहे 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को करौली DST टीम ने पकड़ने में सफलता हासिल की है. बदमाश को पकड़ने में पुलिस टीम को ग्रामीणों की लाठी भाटा जंग का भी शिकार होना पड़ा, लेकिन टीम ने तत्परता दिखाते हुए बदमाश को अपने कब्जे में लेकर तीन किलोमीटर तक दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने मंगलवार को बदमाश के पकड़ने की जानकारी दी. इधर बदमाश की गिरफ्तारी नहीं होने की वजह से सवाईमाधोपुर जिले के लोगों में आक्रोश व्याप्त था. जिसके चलते लोगों ने धरने प्रदर्शन भी किए. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश शर्मा और सवाईमाधोपुर पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने करौली पुलिस की प्रंशसा की है.
करौली पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि सवाईमाधोपुर जिले के बहरावडा कला गांव में गैंगरेप व हत्या के मामले में 2 माह से फरार 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश हल्कू उर्फ सत्यनाराण गुर्जर निवासी बांगरदा कला को करौली जिले के मंडरायल डांग क्षेत्र बीरबल की खिरकाडी से किया गिरफ्तार किया गया. बदमाश पर पुर्व में भी हत्या के प्रयास व अवैध हथियार रखने के प्रकरण दर्ज है. बदमाश के एक अन्य साथी राहुल बैरवा को सवाईमाधोपुर पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है.
यह था पूरा घटनाक्रम : पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि इनामी बदमाश हल्कू उर्फ सत्यनारायण ने साथी राहुल बैरवा के साथ अपने गांव की युवती के साथ गैंगरेप किया. वारदात का पता चलने के बाद आरोपियों के खिलाफ पीड़ित युवती के भाई ने थाने में मामला दर्ज करवाया तो आरोपियों ने युवती के भाई की चाकुओं से निर्मम हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर लोगों में काफी आकोश था. सवाईमाधोपुर जिले में लगातार धरने प्रर्दशन हो रहे थे. वारदात को गंभीरता से लेते हुए भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश के निर्देशन में सवाई माधोपुर और करौली जिले की विभिन्न टीमें आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई थी.