देहरादून: राजधानी देहरादून में बुधवार 18 दिसंबर को कांग्रेस ने बीजेपी सरकार के खिलाफ राजभवन कूच किया. इस दौरान पुलिस ने हाथी बड़कला में बैरियर लगाकर कांग्रेसियों को रोक दिया था. कांग्रेस के नेता बैरियर पर चढ़कर आगे जाने का प्रयास कर रहे थे, तभी पुलिस और कांग्रेसियों के बीच नोकझोंक भी हुई. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा बेहोश हो गए. थोड़ी देर बाद वो होश में आ गए. इसके बाद पुलिस ने करन माहरा, हरीश रावत और प्रीतम सिंह समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया है. हालांकि कुछ समय बाद सभी नेताओं को छोड़ दिया गया है.
दरअसल, बुधवार को बड़ी संख्या में कांग्रेसी राजपुर रोड स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में एकत्र हुए. यहां से कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में राजभवन की तरफ कूच किया.
कांग्रेस नेताओं की भीड़ हाथी बड़कला तक पहुंच भी गई थी, लेकिन पुलिस ने कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को हाथी बड़कला से आगे नहीं बढ़ने दिया. इसको लेकर कांग्रेस ने पुलिस के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत कई कार्यकर्ता पुलिस बैरियर को पार करते हुए आखिरी बैरियर तक पहुंच भी गए थे. तभी उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. इसी दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा बेहोश हो गए.