देवघर: सावन की तीसरी सोमवारी के मौके पर देवघर पहुंचे कांवरियों को बासुकीनाथ जाने के लिए गाड़ी नहीं मिलने पर जिला प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और बस स्टैंड एवं त्रिकुट पहाड़ के पास लगे जाम को हटाया. इस घटना को लेकर सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया X कर पोस्ट डालकर जिला प्रशासन की निंदा की है.
मालूम हो कि रविवार देर रात से ही कांवरियों का जन सैलाब देखने को मिल रहा है. वहीं, रविवार को जो कांवरियां बाबा बैद्यनाथ की ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक कर चुके थे वह सोमवार को बाबा बासुकीनाथ जाने की तैयारी कर रहे थे. लेकिन बासुकीनाथ जाने के लिए कांवरियों को गाड़ी नहीं मिल रही थी. दरअसल, प्रशासन के मनमानी की वजह से शहर के ऑटो चालकों ने अपनी गाड़ी बंद कर दी थी और विभिन्न जगहों पर जाम लगाकर अपना विरोध जता रहे थे.