गुरुग्राम में कांवड़ियों की गुंडागर्दी, जलाभिषेक के दौरान दो गुटों में जमकर चले लाठी-डंडे (Etv Bharat) गुरुग्राम: DJ कंपटीशन को लेकर गुरुग्राम में कांवड़ियों के बीच झगड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दो गुट आमने सामने हो गए. दोनों गुटों के बीच जमकर लाठी डंडे चले. दोनों की तरफ से पत्थरबाजी भी हुई. इस झड़प में कांवड़ियों ने दो वाहनों में भी तोड़फोड़ की. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों गुटों को शांत कराया और आरोपियों को हिरासत में लिया. ये पूरा मामला जलाभिषेक के दौरान हुआ.
कांवड़ियों के दो गुटों में विवाद: दरअसल 27 जुलाई को कांवड़ियों के दो गुट गुरुग्राम सेक्टर 12 से हरिद्वार के लिए कांवड़ लेने गए थे. जाने से पहले दोनों गुटों के बीच डीजे कंपटीशन को लेकर विवाद हुआ था. 2 अगस्त को जलाभिषेक के दौरान दोनों गुट फिर से आमने सामने हो गए. दोनों में डीजे कंपटीशन और जलाभिषेक को लेकर कहासुनी हो गई. ये कहा सुनी विवाद में बदल गई. देखते ही देखते दोनों गुटों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया.
सामने आया झगड़े का वीडियो: दोनों ही गुटों ने लाठी डंडों से एक दूसरे पर जमकर वार किया. इस झगड़े में कई कांवड़िए घायल हो गए. जिनका इलाज जारी है. गुरुग्राम में कांवड़ियों की लड़ाई का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में कांवड़िए एक दूसरे पर लाठी से हमला करते और पत्थरबाजी करते दिखाई दे रहे हैं. झगड़े के दौरान कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई है. बताया जा रहा है कि 6 कांवडिए घायल हैं और गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में कांवड़ियों का हुड़दंग, स्कूल बस पर ईंट-पत्थर से हमला, गुस्साए बस चालकों ने किया रोड जाम - Kanwadiyas attack on school bus
ये भी पढ़ें- हरियाणा में रेप पीड़िता महिला की हत्या, सूट-सलवार पहनकर घर में घुसा आरोपी, पत्थर से हमला कर उतारा मौत के घाट - Woman murder in Rewari