फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में 14 कांवड़ियां हाई टेंशन करंट की चपेट में आ गए. जिसके चलते नितिन नाम के एक कांवड़िए की मौत हो गई. जबकि बाकी घायल हो गए. दरअसल नवादा गांव में युवक डाक कांवर ले जाने की तैयारी कर रहे थे. कैंटर में डीजे लगवाने का काम बाकी रह गया था. लिहाजा कांवड़ियां कैंटर को सुबह डीजे लगवाने और सजाने के लिए बल्लभगढ़ लेकर गए थे.
फरीदाबाद में करंट लगने से कांवड़िए झुलसे: कांवड़िए कैंटर को पूरी तरह से सजाकर बल्लभगढ़ से वापस अपने गांव लेकर आ रहे थे. नवादा गांव के पास जैसे ही कैंटर पंहुचा इस दौरान ऊपर से गुजर रही 11000 हाईटेंशन तार की चपेट में कैंटर आ गया. जिससे ये बड़ा हादसा हो गया. मृतक नितिन के पड़ोसी जयप्रकाश ने बताया कि करंट लगने की वजह से लगभग 13 कांवड़ियां झुलस गए.
हादसे में एक कांवड़िए की मौत: हादसे के बाद से आसपास के लोगों ने आनंन फ़ानन में सभी को पास के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने नितिन नाम के युवक को मृत घोषित कर दिया. जय प्रकाश ने बताया कि बिजली की तार काफी नीचे से गुजर रही है. जिसकी शिकायत हमने कई बार गांव के सरपंच और बिजली विभाग को की, लेकिन इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया. अगर इस पर संज्ञान लिया गया होता और बिजली के तार को ऊपर करवाया होता तो आज ये हादसा नहीं होता.
ये भी पढ़ें- CCTV में कैद "मौत", गुरुग्राम के स्विमिंग पूल में देखते ही देखते डूब गया बच्चा, टहलते रहे लाइफ गार्ड्स - Gurugram Kid dies in Swimming Pool
ये भी पढ़ें- ओवरलोड डंपर ने कार को मारी टक्कर, हादसे में तीनों दोस्तों की मौत, गुस्साए लोगों ने सरकार को कोसा - Nuh Firozpur Jhirka road accident