उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर हाइवे पर बस और ट्रक में टक्कर, 2 ड्राइवरों की मौत, 6 से ज्यादा घायल

Kanpur accident: कानपुर हाइवे पर बस और ट्रक आमने सामने टकरा गये. इस हादसे में दोनों चालकों की मौत हो गई.

Etv Bharat
कानपुर हाइवे सड़क हादसा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 3 hours ago

कानपुर:जिले के घाटमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई. वही बस में सवार कई सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के घाटमपुर सीएससी में भर्ती कराया. यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर के हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. वहीं, पुलिस ने इस हादसे में मृत बस चालक और ट्रक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़े-प्रयागराज में टैंकर ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा, तीनों की मौत


घाटमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कानपुर सागर हाईवे पर जहांगीराबाद के पास मंगलवार सुबह हमीरपुर जा रही राठ डिपो की रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस दौरान बस में बैठी सवारियों के बीच चीख पुकार मच गई. इस हादसे में बस चालक और ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे के बाद कानपुर सागर हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. राहगीरो की सूचना पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए घाटमपुर सीएससी में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को कानपुर के हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

इस मामले में घाटमपुर थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 8:00 बजे के आसपास जहांगीराबाद के पास राठ से हमीरपुर जा रही राठ डिपो की रोडवेज बस और ट्रक का एक्सीडेंट हो गया था. इसमें ट्रक चालक मोहित यादव (25) व बस चालक प्रवीण कुमार (27) की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि, इस घटना में विजय, विजय की पत्नी प्रेमलता, राजेश ,अब्दुल कादिर, मनप्रीत सिंह समेत कई सवारियां घायल हो गई है. जिन्हें उपचार हेतु घाटमपुर से सीएससी में भर्ती कराया गया था. जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें कानपुर के हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. पुलिस द्वारा इस घटना में क्षतिग्रस्त हुई बस और ट्रक को रोड से हटाया जा रहा है.

यह भी पढ़े-कानपुर में दर्दनाक हादसा; स्कूल की दीवार तोड़कर घुसी कार, घर के बाहर खेल रहे दो बच्चों को रौंदा, एक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details