कानपुर : कानपुर जेल से सोमवार को कोर्ट पर पेशी पर आया शातिर लुटेरा पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग निकला था. पुलिस की कई टीमों ने दिनभर उसकी तलाश में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत कई जगहों पर दबिश दी. देर रात पनकी पुलिस ने शातिर लुटेरे आरिफ उर्फ माठा को कपली अंडरपास के पास से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी के पास से चोरी की बाइक व तमंचा बरामद किया गया है. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में दोनों सिपाहियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है. दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है.
पनकी थाना क्षेत्र के गंगागंज निवासी आरिफ उर्फ माठा पर शहर के कई अलग-अलग थानों में एनडीपीएस समेत अन्य धाराओं में 16 मुकदमे दर्ज हैं. वह लूट के मामले में जेल में बंद था. सोमवार को आरिफ की जेल से एडीजे 11 के कोर्ट में पेशी थी. पुलिस लाइन के सिपाही सत्यम सिंह और सन्नी चौधरी सोमवार दोपहर 2 बजे आरिफ को कोर्ट लेकर जा रहे थे. इसी दौरान आरिफ सिपाहियों को धक्का देकर भाग निकला. पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड वह उसके घर के आसपास काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला.