उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चेकिंग अभियान में 31 लाख कैश बरामद, फ्लाइंग स्काउट की टीम कर रही जांच - cash recovered in checking campaign - CASH RECOVERED IN CHECKING CAMPAIGN

कानपुर पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है. कई थानों से चेकिंग के दौरान पुलिस को नकद बरामद हुई है. पुलिस ने कैश को जप्त कर लिया है और फ्लाइंग स्काउट की टीम को सूचना देदी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 2, 2024, 7:11 PM IST

एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने दी जानकारी

कानपुर: लोकसभा चुनाव को लेकर शहर में चल रही चेकिंग अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. विभिन्न थानों में चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा में नगद रुपये बरामद हुए हैं. एडीसीपी अंकित शर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के चलते एवं पुलिस आयुक्त के आदेशानुसार कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक महा चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी.

इसे भी पढ़े-तमंचे के बल पर बैंककर्मी से ATM से निकलवाए थे रुपये, पुलिस ने 3 लुटेरों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

31 लाख कैश हुआ बरामद: एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि नौबस्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत यशोदा नगर में एक कार से लगभग 18 लाख रुपये कैश बरामद हुआ. वहीं, बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कर्रही में एक कार से लगभग 8 लाख 50 हजार रुपये कैश प्राप्त हुआ. इसके साथ ही मूलगंज थाने में चेकिंग के दौरान लगभग 4 लाख रुपये बरामद हुए. जबकि गुजैनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बसंत पेट्रोल पंप के पास से एक कार से 80 हजार रुपये कैश बरामद हुआ है. फिलहाल, पुलिस ने कैश को जप्त कर लिया है और फ्लाइंग स्काउट की टीम को सूचना दे दी है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. एडीसीपी का कहना है कि चुनाव के दौरान सख्ती से चेकिंग अभियान चलाते हुए ऐसे लोगों पर शिकंजा कसा जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़े-कैंट स्टेशन पर युवक के पास से 50 लाख कैश बरामद, पश्चिम बंगाल ले जाने की थी तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details