कानपुर:कानपुर शहर के कल्याणपुर इलाके से पिछले 15 मई को गायब दो नाबालिग लड़कियां के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. और लड़कियों को सकुशल बरामद भी कर लिया है. डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने इस पूरे मामले का खुलासा प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किया.
विजय ढुल के मुताबिक, नाबालिक लड़कियों के परिजनों ने जो तहरीर दी गई थी, उसमें उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी. ऐसे में जब पुलिस ने उन लड़कियों की तलाश शुरू कि तो सामने आया कि उन लड़कियों की दो युवकों से लगातार फोन पर बातचीत हो रही थी. जिसमें युवक अपनी लगातार लोकेशन भी बदल रहे थे. ऐसे में डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने इन युवकों को पकड़ने के लिए पांच पुलिस टीमों का गठन किया. सोमवार देर रात पुलिस ने दोनों नाबालिग लड़कियों के साथ ही दोनों आरोपियों शाकिर खान और अदनान को गिरफ्तार कर लिया और मंगलवार को उन्हें जेल भेज दिया गया.