कानपुर : कानपुर साउथ के जूही के बसंती नगर इलाके में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. इसमें तीन लोगों (पिता-माता-और पुत्र) की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सर्दी से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए थे. इसके बाद दम घुटने से तीनों की मौत हो गई. जबकि परिवार के वहीं सो रहे दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
कानपुर साउथ के जूही थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंती नगर में पूरनचंद्र शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ रहते थे. सोमवार सुबह उनके सहित उनकी पत्नी और बच्चे की मौत हो गई. पता चला कि अत्यधिक ठंड होने की वजह से वो रात में अपने कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए थे. साथ में उनके परिवार के पांच अन्य लोग भी बगल में ही सो रहे थे. परिवारजनों के अनुसार नींद के दौरान ही पूरन चंद्र शर्मा और उनकी पत्नी मिथला शर्मा एवं पुत्र नरेंद्र शर्मा की मौत हो गई.
सुबह करीब 8 बजे उनका दूध वाला पहुंचा, तो गेट खटखटाने पर कमरे में सो रही नरेंद्र शर्मा की पुत्री निमिशा की नींद खुली. इसके बाद पास में सो रहे उसने अपने पिता को जगाया तो वे नहीं उठे, लेकिन साथ मे लेटे उसके भाई ध्रुव शर्मा की नींद खुल गई. दोनों भाई बहनों ने सबको उठाना शुरू किया, लेकिन कोई भी अपनी नींद से नहीं जागा. इसके बाद बच्चों ने इसी घर में रह रहे आने चाचा रामजी एवं मोहल्ले के लोगों को जानकारी दी तो हड़कंप मच गया.