कानपुर:कानपुर में किदवई नगर के साकेत नगर में एक परिवार रहता है. जहां माँ का बंटवारा उन्हीं के बच्चों ने कर दिया है. बुजुर्ग महिला के चार बेटे हैं और चारों ने अपनी मां को तीन-तीन महीने रखने का बंटवारा कर लिया. वहीं आज यह मामला तब सामने आया, जब बुजुर्ग मां किदवई नगर थाने अपने पोते और अपने बेटे की शिकायत करने पहुंची.
कानपुर साउथ की किदवई नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डब्ल्यू वन साकेतनगर में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला माया देवी (89) बुधवार को किदवई नगर थाने पहुंचीं. माया देवी ने पुलिस को बताया कि उनके पति राम गोपाल पांडेय होजरी का काम करते थे. करीब 32 साल पहले उनका निधन हो गया था. अकेले गुजर बसर करना मुश्किल था, ऐसे उन्होंने अपने बच्चों के साथ रहने की इच्छा जताई.
उनके चार बेटे विवेक कुमार, चंद्र प्रकाश, मनोज कुमार, विनय कुमार और तीन बेटियां हैं. एक सौ गज के मकान को चार बराबर हिस्सों में बांटकर बेटों को दे दिया. इसके बाद चारों बेटे मेरी देखभाल की जिम्मेदारी को लेकर झगड़ने लगे. इस पर छोटी बेटी विनीता ने सभी भाइयों के बीच तय किया कि चारों भाई मां को अपने साथ तीन-तीन महीने रखेंगे. फिलहाल वह अपने बड़े बेटे के पास रह रही थीं.