उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में दर-दर भटक रही बुजुर्ग मां; बेटों ने किया 3-3 महीने देखभाल करने का फैसला, फिर बुढ़ापे में कर दिया जीना दुश्वार - worthless sons of Kanpur - WORTHLESS SONS OF KANPUR

कानपुर के चार बेटों की बूढ़ी मां (Helpless Mother) आज दर दर भटकने को मजबूर है. घर के बंटवारे के बाद बेटों ने मां को रखने के लिए आपस में देखभाल का समय भी बांट लिया. हालांकि इस दौरान बड़े बेटे और पोते की शिकायत लेकर वृद्धा पुलिस के पास पहुंची.

बेसहारा हो गई चार बेटों की मां.
बेसहारा हो गई चार बेटों की मां. (Photo Credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 26, 2024, 10:12 PM IST

Updated : Jun 27, 2024, 10:27 AM IST

एसीपी बाबूपुरवा अमरनाथ यादव ने दी यह जानकारी. (Video Credit-Etv Bharat)

कानपुर:कानपुर में किदवई नगर के साकेत नगर में एक परिवार रहता है. जहां माँ का बंटवारा उन्हीं के बच्चों ने कर दिया है. बुजुर्ग महिला के चार बेटे हैं और चारों ने अपनी मां को तीन-तीन महीने रखने का बंटवारा कर लिया. वहीं आज यह मामला तब सामने आया, जब बुजुर्ग मां किदवई नगर थाने अपने पोते और अपने बेटे की शिकायत करने पहुंची.

कानपुर साउथ की किदवई नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत डब्ल्यू वन साकेतनगर में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला माया देवी (89) बुधवार को किदवई नगर थाने पहुंचीं. माया देवी ने पुलिस को बताया कि उनके पति राम गोपाल पांडेय होजरी का काम करते थे. करीब 32 साल पहले उनका निधन हो गया था. अकेले गुजर बसर करना मुश्किल था, ऐसे उन्होंने अपने बच्चों के साथ रहने की इच्छा जताई.

उनके चार बेटे विवेक कुमार, चंद्र प्रकाश, मनोज कुमार, विनय कुमार और तीन बेटियां हैं. एक सौ गज के मकान को चार बराबर हिस्सों में बांटकर बेटों को दे दिया. इसके बाद चारों बेटे मेरी देखभाल की जिम्मेदारी को लेकर झगड़ने लगे. इस पर छोटी बेटी विनीता ने सभी भाइयों के बीच तय किया कि चारों भाई मां को अपने साथ तीन-तीन महीने रखेंगे. फिलहाल वह अपने बड़े बेटे के पास रह रही थीं.

बुजुर्ग महिला का आरोप है कि बंटवारे के बाद से बड़े बेटे का बर्ताव उनके प्रति बदल गया. वह अक्सर उनसे गाली गलौज करता है. बेटे का लड़के साहिल वीरू और विकास भी गाली गलौज करते हैं. एक दिन नाती ने तमाचा भी मार दिया और धमकी दी कि तुम्हारे छोटे बेटों को मार डालेंगे. एसीपी बाबूपुरवा अमरनाथ यादव ने बताया कि वृद्धा माया देवी की तहरीर पर उसके बेटे और पोते के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज की गई है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : अस्पताल में बीमारी से जूझ रही मां की सेवा में जुटी सात साल की बच्ची, बोली-डॉक्टर बनूंगी...

यह भी पढ़ें : जिन बुजुर्गों को अपनों ने ठुकराया, ऐसे लोगों का सहारा हैं मेरठ की नम्रता

Last Updated : Jun 27, 2024, 10:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details