उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

2800 करोड़ से कानपुर में बहेगी विकास की गंगा, पार्षद अब 50 लाख के कराएंगे काम - KANPUR NEWS

नगर निगम कार्यकारिणी में लिए गए अहम फैसले, कई मार्गों और चौराहों के नामकरण पर भी लगी मुहर

ETV Bharat
कानपुर नगर निगम बैठक (pic credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 16, 2025, 8:12 PM IST

कानपुर: शहर में आमजन को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने वाला विभाग नगर निगम अब विकास को लेकर गंगा बहाएगा. नगर निगम इस साल 2025-26 में कानपुर की सूरत बदलने के लिए 2800 करोड़ रुपये खर्च करेगा. गुरुवार को हुई कार्यकारिणी की बैठक में उक्त बजट राशि पर नगर आयुक्त व मेयर ने अंतिम रुप से मुहर लगा दी. पिछले साल नगर निगम का कुल बजट 2300 करोड़ रुपये था. नगर आयुक्त ने बताया, 2800 करोड़ रुपये की राशि से जहां कानपुर में पहली बार सीएम ग्रिड योजना के तहत सड़क बनाई जाएंगी. वहीं, स्वास्थ्य, स्ट्रीट लाइटों, पार्कों के रखरखाव समेत कई अन्य कार्यों में भी करोड़ों रुपये खर्च किए जाएंगे.

50 लाख के विकास कार्य करा सकेंगे: नगर निगम के सदन में बहुत अधिक हंगामा करने वाले पार्षदों को खुश करने के लिए नगर निगम की कार्यकारिणी में उनके सालाना बजट को अब 25 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दिया गया. पार्षद पिछले काफी समय से अपना बजट बढ़ाने की मांग कर रहे थे. अब शहर के 110 वार्डों में वह 50 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे. वहीं नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह भी कहा कि अगर पार्षद के वार्ड में और अधिक राशि खर्च संबंधी आवश्यकता होगी तो उसे एडीशनल बोनस भी दिया जाएगा.

नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने दी जानकारी (video credit; ETV Bharat)

इसे भी पढ़ें -यूपी के निर्यातकों के लिए नाइजीरिया में खुले कारोबार के द्वार, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के मिले ऑर्डर - KANPUR NEWS

कार्यकारिणी के दौरान इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

  • नेहरू नगर बारात शाला का नाम अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के नाम से होगा.
  • वार्ड 64 के अंतर्गत पांडु नगर से 117 एचटू- 153 तक के मार्ग का नाम ब्रह्मलीन अवधेश पांडे पूर्व पार्षद के नाम से होगा.
  • वार्ड 30 अंबेडकर नगर के अंतर्गत पार्षद पवन पांडे के निज निवास के सामने पार्क का नाम श्री परशुराम वाटिका के नाम से होगा.
  • प्रत्येक वार्ड में पार्षदों के घर के बाहर पार्षदों का नाम पता मोबाइल नंबर के स्टील पोल लगेंगे.
  • पुराना सीसामऊ में मुख्य मार्ग का नाम स्वर्गीय काली शंकर मिश्रा के नाम से नामांकरण होगा.
  • वार्ड 35 कल्याणपुर उत्तरी अंतर्गत पुरानी व जर्जर बारात शाला के जीर्णोद्धार कराए जाने के संबंध में.
  • विभिन्न अभियंत्रणखंडों के अंतर्गत 31 पार्षदों के क्षेत्र में रुपए 20 लाख रुपये के कार्य कराए जाने की स्वीकृति.


यह भी पढ़ें -कानपुर नगर निगम और जेसीआई मिलकर बनाएंगे 'मंगल भवन' - Mangal Bhawan Built in Kanpur - MANGAL BHAWAN BUILT IN KANPUR

ABOUT THE AUTHOR

...view details