कानपुर: शहर में आमजन को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने वाला विभाग नगर निगम अब विकास को लेकर गंगा बहाएगा. नगर निगम इस साल 2025-26 में कानपुर की सूरत बदलने के लिए 2800 करोड़ रुपये खर्च करेगा. गुरुवार को हुई कार्यकारिणी की बैठक में उक्त बजट राशि पर नगर आयुक्त व मेयर ने अंतिम रुप से मुहर लगा दी. पिछले साल नगर निगम का कुल बजट 2300 करोड़ रुपये था. नगर आयुक्त ने बताया, 2800 करोड़ रुपये की राशि से जहां कानपुर में पहली बार सीएम ग्रिड योजना के तहत सड़क बनाई जाएंगी. वहीं, स्वास्थ्य, स्ट्रीट लाइटों, पार्कों के रखरखाव समेत कई अन्य कार्यों में भी करोड़ों रुपये खर्च किए जाएंगे.
50 लाख के विकास कार्य करा सकेंगे: नगर निगम के सदन में बहुत अधिक हंगामा करने वाले पार्षदों को खुश करने के लिए नगर निगम की कार्यकारिणी में उनके सालाना बजट को अब 25 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दिया गया. पार्षद पिछले काफी समय से अपना बजट बढ़ाने की मांग कर रहे थे. अब शहर के 110 वार्डों में वह 50 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे. वहीं नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह भी कहा कि अगर पार्षद के वार्ड में और अधिक राशि खर्च संबंधी आवश्यकता होगी तो उसे एडीशनल बोनस भी दिया जाएगा.