उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में पूर्व मंत्री के बंगले में घुसे 2 चोर, एक चकमा देकर फरार, दूसरा कंबल ओढ़कर छत पर छिपा - KANPUR EX MINISTER HOUSE THIEF

EX MINISTER AMARJIT SINGH : पड़ोसी के बंगले का गेट फांदकर अंदर पहुंचे चोर. नौकर के शोर मचाने पर दौड़ पड़े लोग.

पूर्व मंत्री के बंगले में घुसे चोर.
पूर्व मंत्री के बंगले में घुसे चोर. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 24, 2024, 10:59 AM IST

कानपुर : काकादेव इलाके में पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह के बंगले में बुधवार की दिनदहाड़े 2 चोर घुस गए. नौकर के शोर मचाने पर बेटे समेत अन्य ने चोरों को दौड़ा लिया. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. एक चोर छत के रास्ते फरार हो गया. जबकि दूसरा कंबल ओढ़कर छिपने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस दूसरे आरोरी की तलाश कर रही है.

पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह बिंदकी से विधायक रहे हैं. उनका बंगला शहर के काकादेव थाना क्षेत्र स्थित पांडु नगर में है. यहां उनके छोटे बेटे अमित प्रताप सिंह पत्नी व बच्चों के साथ रहते हैं. अमित ने बताया कि बुधवार की दोपहर 2 बजे लान के गार्डन में नौकर काम कर रहा था. इस दौरान पड़ोस के प्लास्टिक फैक्ट्री मालिक प्रकाश तुलस्यान के बंद बंगले का गेट फांदकर 2 चोर अंदर दाखिल हो गए. नौकर की नजर पड़ी तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया.

पुलिस को भी जानकारी दी गई. कुछ ही देर में पुलिस मौके पहुंच गई. अमित समेत परिवार के अन्य लोगों ने भी चोरों को पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी. इस पर चोर छत पर पहुंच गए. पुलिस उन्हें तलाशते हुए वहां पहुंची तो एक चोर चकमा देकर फरार हो गया. जबकि दूसरा कंबल ओढ़कर लोगों की नजरों से बचने की कोशिश कर रहा था. जबकि पड़ोस की महिला ने उसे पहले ही देख लिया था. महिला ने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी. पुलिस ने उसे दबोच लिया. इसके बाद थाने लेकर चली गई.

थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम बाबा निवासी पुखरायां कानपुर देहात बताया है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पकड़े गए आरोपी से उसके साथी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

यह भी पढ़ें :मिर्जापुर के ये VIP चोर, हवाई जहाज से मुंबई जाते थे चोरी करने, कार समेत 35 लाख का सामान बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details