उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षा में नवाचार : सहायक अध्यापक ने 17 जिलों के शिक्षकों और बच्चों के साथ मिलकर निकाली मैगजीन - INNOVATION IN KANPUR SCHOOLS

कानपुर के सहायक अध्यापक शेखर यादव बच्चों के साथ शिक्षकों को लिखने के लिए कर रहे प्रेरित.

बच्चों ने अपनी भाषा में लिखी किताब.
बच्चों ने अपनी भाषा में लिखी किताब. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 19, 2025, 12:29 PM IST

कानपुर : प्राइमरी और उच्च प्राइमरी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे अब अध्ययन के साथ-साथ लेखनी और कला में भी निपुण हो सकेंगे. कानपुर के ही उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक शेखर यादव के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में एक विशेष नवाचार किया गया है. इस नवाचार के काफी बेहतर और सार्थक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं. उन्होंने बच्चों के लिए एक "बाल मन" नाम की पत्रिका निकाली है. जिसकी अब पूरे प्रदेशभर में जमकर सराहना की जा रही है. खास बात यह है कि उनकी इस पुस्तक का दिल्ली में आयोजित विश्व पुस्तक मेले में विमोचन भी किया गया है.


ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत के दौरान सहायक अध्यापक शेखर यादव ने बताया कि उनके द्वारा यह किताब "बाल मन" के नाम से निकाली गई है. इसमें 17 अलग-अलग जिलों के शिक्षकों को सम्मिलित करते हुए 62 बच्चों को रखा गया है. जिनके द्वारा लिखी गई कहानियों और कविताओं को इस किताब में समाहित किया गया है. उनका कहना है कि इस नवाचार का मुख्य उद्देश्य यह है कि बच्चों की जो मौलिक अभिव्यक्ति है वह बर्बाद न हो और वह अध्ययन के साथ-साथ लेखन व कला के क्षेत्र में भी आगे बढ़ सकें. इसको देखते हुए उनके द्वारा यह नवाचार किया गया है. नवाचार को हमने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत ही किया है. जिसमें इस बात का जिक्र है कि बच्चों को उनके स्थानीय भाषा में ही पढ़ाया जाए. जिससे वह बेहतर सामंजस्य बना पाए और बच्चों में किसी भी तरह की असहज की स्थिति न उत्पन्न हो सके. इस नवाचार में हमने बच्चों की जो स्थानीय भाषा है. उन्हें उसी भाषा में ही कहानी व कविता को लिखने के लिए कहा जिससे बच्चे अध्ययन के अलावा लेखनी और कला के क्षेत्र में आगे बढ़ सके और एक अलग मुकाम हासिल कर सकें.

देखें ; शिक्षा में नवाचार पर ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट. (Video Credit : ETV Bharat)

बच्चों ने अपनी पसंदीदा कविता और कहानी को लेखनी के जरिए किया प्रस्तुतःसहायक शिक्षक शेखर यादव ने बताया कि उन्होंने बाल-मन पहले प्रत्येक माह के लिए प्लान की थी, लेकिन इसकी शुरुआत विशेष रूप से होनी थी. ऐसे में 17 जिलों के परिषदीय स्कूलों के 62 बच्चों को चयनित किया गया. इन बच्चों के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में शिक्षक भी तय किया गया. इसमें बच्चों ने अपनी मौलिक अभिव्यक्ति कहानी के माध्यम से कविता के माध्यम से या फिर किसी स्थान पर जाकर उनके मन में जो भावनाएं उत्पन्न हुई हों यानी अच्छी और यादगार कहानी को अपनी भाषा में लिखने के लिए कहा गया. साथ ही उन्हें यह भी बता दिया गया था कि वह जो भाषा अपने घर में बोलते हैं उसी में अपना अनुभव लिखें और जब लेखन कार्य पूरा हो जाए तो वह उसे ही जुड़ी हुई आकृति भी बनाएं. बच्चे इस कार्य के जरिए काफी ज्यादा उत्साहित हुए इस बाल-मन किताब में उन्हीं सब बच्चों के अनुभव को साझा किया गया है. अब इस किताब का बच्चों और शिक्षकों के अलावा लोगों के बीच भी काफी अच्छा खासा रिस्पांस देखने को मिला है.


शिक्षक शेखर यादव ने बताया कि इस नवाचार में शिक्षकों का किरदार सिर्फ इतना था कि वह बच्चों को मार्गदर्शन करते थे. बच्चों की सिर्फ इतनी मदद करते थे कि किताबें आखिर कैसे लिखी जाती हैं. उन्हीं की कहानी को दिखाते हुए वह यह बताते थे कि फुल स्टॉप कहां पर लगना है, कॉमा कहां लगना है. ऐसे में जब बच्चे अपनी ही लिखी किताब को देखते थे तो उनकी सोच पर भी काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ता था. खास बात यह है कि बच्चों ने इस कहानी में जिस स्थानीय भाषा का प्रयोग किया है. हमने उसे ही इस पुस्तक में समाहित किया है. हमने किसी भी कहानी में कोई भी छेड़छाड़ नहीं की है. शिक्षकों को भी इसे लेकर सख्त हिदायत दी गई थी.




अमेजॉन पर भी है उपलब्ध है बाल मन, अब तक बिक चुकी हैं 250 कॉपीःशेखर यादव ने बताया कि "बाल-मन" नाम की यह पुस्तक अमेजॉन पर 130 रुपये में उपलब्ध है. अब तक इसकी ढाई सौ कॉपी बिक भी चुकी हैं. बच्चों में भी इस किताब को लेकर बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है. फरवरी माह में 1 से 9 तारीख के बीच दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित विश्व पुस्तक मेले का आयोजन हुआ था. राष्ट्रपति महोदय के द्वारा इस मेले का भव्य उद्घाटन किया गया था. वहां पर बाल-मन किताब को डिस्प्ले किया गया था. इस विश्व पुस्तक मेले में प्राइवेट स्कूलों के साथ-साथ परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक के द्वारा भी इस किताब की काफी सराहना की गई और उन्होंने भी इसे काफी पसंद किया. अब वह हर साल नए शिक्षकों के साथ बाल-मन के अलग-अलग संग्रह लेकर आएंगे. अभी यह एक पहली शुरुआत है, जिसने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना ली है.

यह भी पढ़ें : स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024; शोभित यूनिवर्सिटी में 28 टीमें 36 घंटे तक ढूंढेंगी स्पीच लैंग्वेज थेरेपी का समाधान - PM MODI TALKED TO STUDENTS

यह भी पढ़ें :कानपुर के शिक्षकों ने नवाचार से बदल दी नौनिहालों की दुनिया, जानिए - INNOVATION IN KANPUR SCHOOLS

ABOUT THE AUTHOR

...view details