कानपुर:आईआईटी कानपुर की छात्रा से दुष्कर्म मामले में अब गठित स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम के सदस्यों ने जहां आईआईटी कानपुर की छात्रा का मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, आईआईटी कानपुर में लगे सीसीटीवी फुटेज के उन 30 दिनों के रिकार्ड एकत्रित किए जा रहे हैं. जब-जब इस मामले में आरोपी एसीपी मोहसिन खान आईआईटी कानपुर कैम्पस गए. यही नहीं, एसआईटी टीम के सदस्यों ने आईआईटी कानपुर के एंट्री रजिस्टर संबंधी सभी दस्तावेजों की जांच भी शुरू कर दी है.
एसआईटी प्रभारी अर्चना सिंह का कहना है, जरूरत पड़ी तो आरोपी एसीपी मोहसिन खान के प्राइवेट नंबर की सीडीआर भी निकलवाई जाएगी. वहीं, एसआईटी प्रभारी की ओर से पूरे मामले की जानकारी डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा को दी जा रही है.
इसे भी पढ़ें -एसीपी मोहसिन खान के खिलाफ बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा, बोले जल्द हो गिरफ्तारी नहीं तो करेंगे आंदोलन - KANPUR ACP MOHSIN KHAN
छात्रा ने कहा, आखिरी दम तक लड़ाई जारी रखनी है अपनी: एसआईटी टीम के सदस्यों द्वारा पूछताछ के दौरान आईआईटी कानपुर की छात्रा ने कहा वह इस मामले में किसी तरह से पीछे हटने वाली नहीं है. छात्रा बोली आखिरी दम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. अब तो आईआईटी कानपुर कैम्पस के कई छात्रों ने छात्रा के समर्थन में रहने की सहमति जताई है. छात्रों का कहना है, आरोपी एसीपी को सख्त से सख्त सजा जरूर मिलनी चाहिए.