कांकेर : जिले के पखांजुर स्थित सरकारी आवासीय विद्यालय की एक छात्रा गर्भवती हो गई और मामले को छुपाने के लिए उसे गर्भपात कराया गया,. अधिकारियों ने एक शिकायत की जांच के आदेश दिए हैं कि शनिवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ग्रामीणों ने की शिकायत हुआ खुलासा : छोटे बेठिया गांव के सरपंच और निवासियों ने शुक्रवार को स्थानीय विधायक विक्रम उसेंडी से इस घटना की शिकायत की. जिसके बाद उन्होंने कांकेर कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर को इसकी जानकारी दी. अंतागढ़ विधायक उसेंडी ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि उन्होंने बांदे क्षेत्र का दौरा किया, जहां एक ग्रामीण ने छोटे बेठिया में लड़कियों के लिए आवासीय विद्यालय के छात्रावास के अधीक्षक के बारे में शिकायत की थी. उसेंडी ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर कलेक्टर से बात की और उनसे आरोपों की जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है.
छात्रावास अधीक्षिका पर गंभीर आरोप : छोटे बेठिया के ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि एक छात्रा को किसी अज्ञात व्यक्ति ने गर्भवती कर दिया और मामले को दबाने के लिए उसका गर्भपात करा दिया. यह आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने छात्रावास अधीक्षिका को हटाने की मांग की है.