छिन्दवाड़ा : मध्यप्रदेश और देश की राजनीति में अहम किरदारों की चर्चा की जाए तो चुनिंदा नामों में पूर्व सीएम व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ का नाम भी शामिल है. 18 नवंबर 2024 को कमलनाथ 78 साल के हो गए हैं. मध्यप्रदेश में कांग्रेस के वनवास को खत्म कर एक बार फिर सत्ता में स्थापित करने और लंबे समय तक छिंदवाड़ा को कांग्रेस का गढ़ बनाने वाले कमलनाथ की कहानी भी काफी रोचक है. उस दौर में शायद ही किसी ने सोचा होगा कि कानपुर की गलियों में खेलने वाला लड़का एक दिन यूपी से निकलकर एमपी की सत्ता पर काबिज होगा.
उत्तर प्रदेश जन्मभूमि तो मध्य प्रदेश कर्मभूमि
कमलनाथ का जन्म 18 नवम्बर 1946 को कानपुर के खलासी लाइन में हुआ था. कमलनाथ की प्रारंभिक शिक्षा भी कानपुर में ही हुई थी. उनके पिता महेंद्र नाथ और लीला नाथ उन्हें पढ़ा लिखाकर वकील बनाना चाहते थे लेकिन कमलनाथ के मन में जैसे कुछ और ही चल रहा था. कमलनाथ का बचपन कानपुर की गलियों में बीता लेकिन युवावस्था का समय उन्होंने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बिताया. दरअसल, उनके माता-पिता कानपुर छोड़कर कोलकता चले गए थे.
कोलकाता से ग्रेजुएशन, छिन्दवाड़ा से राजनीति
कमलनाथ की स्कूली शिक्षा दून स्कूल से हुई, इसके बाद सेंट जेवियर कॉलेज कोलकाता से उन्होंने कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया. 1976 में वे राजनीति में उतरे जब उन्हें सबसे पहले उत्तर प्रदेश युवक कांग्रेस का प्रभार मिला. इसके बाद 1979 में पहली बार वे छिंदवाड़ा से सांसद चुने गए. 1984, 1990, 1991, 1998, 1999, 2004, 2009 और 2014 में वे लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए, 2018 में मुख्यमंत्री बनने के बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपने बेटे नकुलनाथ को छिंदवाड़ा लोकसभा का चुनाव लड़ाया और पहली बार अपने बेटे को चुनाव जिताकर संसद में भेजा लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में कमलनाथ का जादू कम होने लगा और उनके बेटे नकुलनाथ चुनाव हार गए.
कांग्रेस के संकटमोचक, केंद्र में निभाईं अहम जिम्मेदारियां
कमलनाथ 1991 से 1994 तक केंद्रीय वन व पर्यावरण मंत्री, 1995 से 1996 केंद्रीय कपड़ा मंत्री, 2004 से 2008 तक केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री, 2009 से 2011 तक केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री, 2012 से 2014 तक शहरी विकास व संसदीय कार्य मंत्री रहे. उन्होंने भारत की शताब्दी और व्यापार, निवेश, उद्योग नामक पुस्तक भी लिखी है. 1968 में वे युवक कांग्रेस में शामिल हुए. 1976 में उत्तर प्रदेश युवक कांग्रेस का उन्हें प्रभार मिला. 1970-81 तक वे अखिल भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य रहे. 1979 में युवा कांग्रेस की ओर से महाराष्ट्र के पर्यवेक्षक, 2000-2018 तक वे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, इसके बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बने. फिलहाल वे छिन्दवाड़ा के विधायक हैं.