रांची:दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद इंडिया दल के नेताओं ने उन्हें अपना समर्थन दिया है. राहुल गांधी गांधी सहित विपक्ष के कई नेताओं ने केजरीवाल की पत्नी से मुलाकात कर उन्हें हिम्मत देने की कोशिश की है. झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने भी केजरीवाल की पत्नी सुनीता को फोन किया और साहस देने की कोशिश की है.
दिल्ली की शराब नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद 22 मार्च को उन्हें पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया. जहां अदालत ने उन्हें 6 दिनों की ईडी की रिमांड पर भेज दिया.
अरविंद केजरीवाल के ईडी की रिमांड में जाने के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल का वीडियो मैसेज पढ़कर सुनाया. जिसमें कहा गया था कि ' अब तक मैंने बहुत संघर्ष किया है, आगे भी मेरी जिंदगी में बड़े संघर्ष हैं. आप कार्यकर्ताओं से अपील है कि गिरफ्तारी के बाद वे बीजेपी वालों से नफरत न करें.'
वहीं, इसके बाद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने भी सुनीता केजरीवाल से बात की और उन्हें हिम्मत देने की कोशिश की. इस बात की जानकारी कल्पना सोरेन ने हेमंत सोरेन के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दी. एक्स पर कल्पना सोरेन ने लिखा 'अभी अरविंद केजरीवाल जी की धर्म पत्नी सुनीता केजरीवाल जी से बात कर उन्हें साहस देने का प्रयास किया. एक साथी के रूप में मैं उनकी परेशानियों को समझ सकती हूं. लोकप्रिय निर्वाचित मुख्यमंत्रियों की गैरकानूनी ढंग से गिरफ्तारी और वह भी तब जब देश में आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा हो गई हो, एक लोकतांत्रिक देश के लिए यह सामान्य घटना नहीं है. संकट की इस घड़ी में हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में पूरा झारखंड केजरीवाल जी के साथ खड़ा है. India झुकेगा नहीं'
बता दें कि केजरीवाल से पहले ईडी झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को भी गिरफ्तार कर चुकी है. हेमंत पर जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप है.