रांची:लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन अब भाजपा के खिलाफ अक्रामक रुख अख्तियार करती दिख रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए झारखंडवासियों से आह्वान किया है कि अगर हेमंत सोरेन के पक्ष में मजबूती से खड़ा नहीं हुए तो भाजपा के लोग इस राज्य को मणिपुर बनाने से बाज नहीं आएंगे.
दरअसल, 31 जनवरी को लैंड स्कैम मामले में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद उनके सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को उनकी पत्नी कल्पना सोरेन हैंडल कर रही हैं. गांडेय विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद पहली बार कल्पना सोरेन ने भाजपा पर इतना तीखा हमला बोला है.
कल्पना सोरेन ने दिवंगत फादर स्टेन स्वामी को आदिवासी अधिकार कार्यकर्ता बताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि पुलिस हिरासत में उनकी मौत भारत के लोकतंत्र और मानवाधिकार पर काला धब्बा है. उन्होंने चुनाव परिणाम को उनकी मौत का बदला लेने की शुरुआत बताकर तुलना की है. कल्पना सोरेन ने लिखा है कि जेसुइट पादरी फादर स्टेन स्वामी 84 साल के थे. वह आदिवासी अधिकार की लड़ाई लड़ रहे थे.
कल्पना ने लिखा कि इतनी उम्र और पार्किंसन रोग से ग्रसित होने के बावजूद भाजपा सरकार ने झूठे आतंकवाद का आरोप लगाकर उन्हें जेल में रखा. उन्हें जमानत नहीं दी. चिकिस्ता उपचार से वंचित रखा. पानी पीने के लिए 25 पैसे का एक स्ट्रॉ तक नहीं दिया गया. जेल में लगातार स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण फादर स्टेन स्वामी की 5 जुलाई 2021 को हिरासत में ही मौत हो गई. उनकी मौत आतंकवाद के बहाने से विपक्ष एवं आदिवासियों को दबाने और मानवाधिकार कार्य को अपराधीकरण करने की भाजपा की नीति का उदाहरण है.
कल्पना सोरेन ने लिखा है कि जैसे सबसे कमजोर वर्ग के लिए आवाज उठाने वाले फादर स्टेन को संस्थागत उपेक्षा और अन्याय से चुप कराया गया, आज उसी तरह का जुल्म हेमंत सोरेन पर हो रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर फादर स्टेन स्वामी के साथ पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की तस्वीर भी साझा की है.
झामुमो ने कल्पना की भावना पर दी प्रतिक्रिया
अब सवाल है कि क्या कल्पना सोरेन को इस बात का डर सता रहा है कि जेल में बंद हेमंत सोरेन के साथ भी किसी तरह की अनहोनी हो सकती है. झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि इसकी चर्चा पूरे झारखंड में हो रही है. आखिर हेमंत सोरेन को बेबुनियाद आरोप में जेल में क्यों रखा गया है. कहीं ऐसा तो नहीं कि उनके साथ भी स्टेन स्वामी की तरह किसी तरह की साजिश रची जा रही हो.