संभल : कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 को लेकर राहुल गांधी अपना रुख स्पष्ट करें. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कश्मीर में 370 दोबारा लगाना चाहते हैं या नहीं, इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करें. उन्होंने 'बटोगे तो कटोगे' नारे का समर्थन करते हुए कहा कि न ही हम बंटने देंगे और न ही कटने देंगे. 1947 के बाद देश बंट गया था, इसलिए हम घटे थे.
आचार्य प्रमोद कृष्णम का कांग्रेस पर निशाना (Video Credit: ETV Bharat) संभल के एंचौडा कंबोह में आयोजित पांच दिवसीय कल्कि महोत्सव के अवसर पर कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि भारत में कुछ राजनीतिक पार्टिया ऐसी हैं, उनके नेता ऐसे हैं जिनके अंदर कभी-कभी जिन्ना की आत्मा घुस जाती है. जिनके अंदर जिन्ना की आत्मा घुस जाती है, वह देश को तोड़ने की बात करते हैं. धारा 370 जमीन के नीचे इतनी गहरी गड़ चुकी है, उसे खोदकर नहीं निकाला जा सकता.
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में प्रस्ताव पास करो, झगड़ा करो, उठा पटक करो, हाथापाई करो इससे कुछ फायदा नहीं होने वाला. अब जम्मू कश्मीर में 370 को दोबारा कोई ताकत नहीं लगा सकती है, जब तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह हैं, तब तक कोई भी 370 को नहीं लगा सकता. कांग्रेस को लेकर उन्होंने कहा कि वह राहुल गांधी से आग्रह करना चाहते हैं कि वह अपना रुख साफ करें. सारा देश जानना चाहता है कि राहुल गांधी जम्मू कश्मीर में 370 दोबारा लगाना चाहते हैं या नहीं, उन्हें अपना रुख साफ करना चाहिए.
बटेंगे तो कटेंगे नारे को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंभीरता के साथ यह बात कह रहे हैं यह कड़वी सच्चाई है, अगर बटोगे तो जरूर कटोगे. उन्होंने कहा कि यह देश बंटा तो कटा और छंटा. 1947 में देश बंटा, पाकिस्तान भी भारत था. बांग्लादेश भी भारत था. काबुल, कंधार और अफगानिस्तान भी भारत ही था. उन्होंने कहा कि बटे तभी तो घटे, इसलिए हमें संकल्प लेना चाहिए कि ना हम बंटने देंगे और ना ही कटने देंगे.
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी-अखिलेश पर भड़के आचार्य प्रमोद कृष्णम, कहा- मायावती को घोषित करें सीएम चेहरा - Acharya Pramod Krishnam on rahul
यह भी पढ़ें : अयोध्या में संत सम्मेलन में शामिल हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम, बोले - जाति के नाम पर किया जा रहा कमजोर - Ayodhya News