पंचकूला: सड़क हादसे में घायल युवक धनवीत की मौत के दूसरे दिन भी परिजनों और अन्य लोगों ने बीच चौराहे पर पुलिस कार्रवाई के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. परिवार और अन्य लोगों ने आरोपी के गिरफ्तार होने तक मृतक का अंतिम संस्कार नहीं करने की चेतावनी दी. कालका थाना प्रभारी और एसीपी कालका जोगिंदर शर्मा लोगों को आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा देते रहे, लेकिन परिजन नहीं माने और पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे.
शुक्रवार को हुआ था हादसा- दरअसल, शुक्रवार रात को हुए सड़क हादसे में कालका अप्पर मोहल्ला आदर्श कॉलोनी के घायल धनवीत की रविवार को मौत हो गई थी. बीते सोमवार की शाम भी मृतक के परिवार, दोस्तों और अन्य लोगों ने जांच अधिकरी राकेश के खिलाफ कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रोष व्यक्त किया था.
जांच अधिकारी लाइन हाजिर- परिजनों ने कालका गांधी चौक पर चक्का जाम कर पुलिस कार्रवाई का विरोध किया. नाराज लोगों ने नारेबाजी कर आरोपी को जल्द पकड़ने की मांग की. इस पर एसीपी कालका जोगिंजर शर्मा ने कहा कि मामले के जांच अधिकारी को लाइन हाजिर कर उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए जा चुके हैं. उन्होंने आरोपी को भी जल्द पकड़ने का भरोसा दिया. उनके आश्वासन पर देर शाम लोगों का गुस्सा शांत हो सका.