हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कालका हिट एंड रन मामला: घायल की मौत के दूसरे दिन भी लोगों ने किया चक्का जाम, आरोपी गिरफ्त से बाहर - KALKA HIT AND RUN CASE

कालका-हिट एंड रन मामला में दूसरे दिन भी मृतक के परिजनों ने सड़क जाम किया. पीड़ित आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं.

KALKA HIT AND RUN CASE
सड़क पर जाम लगाते परिजन और मोहल्ले के लोग. (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 3, 2024, 8:32 PM IST

पंचकूला: सड़क हादसे में घायल युवक धनवीत की मौत के दूसरे दिन भी परिजनों और अन्य लोगों ने बीच चौराहे पर पुलिस कार्रवाई के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. परिवार और अन्य लोगों ने आरोपी के गिरफ्तार होने तक मृतक का अंतिम संस्कार नहीं करने की चेतावनी दी. कालका थाना प्रभारी और एसीपी कालका जोगिंदर शर्मा लोगों को आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा देते रहे, लेकिन परिजन नहीं माने और पुलिस-प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे.

शुक्रवार को हुआ था हादसा- दरअसल, शुक्रवार रात को हुए सड़क हादसे में कालका अप्पर मोहल्ला आदर्श कॉलोनी के घायल धनवीत की रविवार को मौत हो गई थी. बीते सोमवार की शाम भी मृतक के परिवार, दोस्तों और अन्य लोगों ने जांच अधिकरी राकेश के खिलाफ कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रोष व्यक्त किया था.

कालका हिट एंड रन मामला (Video- ETV Bharat)

जांच अधिकारी लाइन हाजिर- परिजनों ने कालका गांधी चौक पर चक्का जाम कर पुलिस कार्रवाई का विरोध किया. नाराज लोगों ने नारेबाजी कर आरोपी को जल्द पकड़ने की मांग की. इस पर एसीपी कालका जोगिंजर शर्मा ने कहा कि मामले के जांच अधिकारी को लाइन हाजिर कर उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए जा चुके हैं. उन्होंने आरोपी को भी जल्द पकड़ने का भरोसा दिया. उनके आश्वासन पर देर शाम लोगों का गुस्सा शांत हो सका.

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी- थाना कालका के एसएचओ ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम छापामारी में जुटी है. उन्होंने बताया कि हर उस पहलू की जांच की जा रही है, जिससे हिट एंड रन की घटना को अंजाम देकर फरार हुए आरोपी का सुराग हाथ लग सके. उन्होंने बताया कि मृतक धनवीत के परिजन आज उसके अंतिम संस्कार के लिए मान गए हैं.

जांच अधिकारी पर आरोप- मृतक धनवीत के पड़ोसी सन्नी और भाई अवनीत सिंह ने कहा कि घटना में जांच अधिकारी राकेश का व्यवहार ठीक नहीं था. उन्होंने सोमवार को भी जांच अधिकारी पर नशे में होने के आरोप लगाए. मौके पर मौजूद लोगों ने जांच अधिकारी को बुलवाकर उसका मेडिकल करवाने की बात भी कही थी. मृतक के दोस्त सन्नी के अनुसार एसीपी की टीम घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. आरोपी फिलहाल गिरफ्त से बाहर है.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ से शिमला पहुंचना होगा आसान, 14 करोड़ की लागत से 15 दिन में तैयार हो जाएगा जीरकपुर-पंचकूला हाईवे

ये भी पढ़ें- कालका-शिमला हैरिटेज ट्रैक पर अब आएगा मज़ा, पैनोरमिक व्यू में जल्द देख सकेंगे हसीन वादियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details