हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 2 दिवसीय जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता का समापन, विजेता टीम को किया गया सम्मानित - BHIWANI JUNIOR NETBALL COMPETITION

भिवानी में दो दिवसीय 17वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया है.

Bhiwani Junior Netball Competition
Bhiwani Junior Netball Competition (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 4 hours ago

भिवानी: हरियाणा के भिवानी में गांव कलिंगा स्थित श्री बालाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कलिंगा में आयोजित दो दिवसीय 17वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव विजेंद्र सिंह दहिया, विशिष्ट अतिथि हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपप्रधान विष्णुदत्त व हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन के उपप्रधान अशोक श्योराण ने शिरकत की. साथ ही खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.

भिवानी की पुरुष टीम ने रोहतक को हराया: दो दिवसीय इस 17वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता में प्रदेश भर से लड़के व लड़कियों की टीमों ने भाग लिया. तथा अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा. दूसरे दिन के प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन की महासचिव बबीता दहिया ने बताया कि रविवार को लड़कों के फाइनल मैच में भिवानी ने रोहतक को 34-29 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. सोनीपत ने कैथल को 18-14 से हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया.

रोहतक की महिला टीम ने कैथल को हराया:इसी प्रकार लड़कियों के फाइनल मैच में रोहतक ने कैथल को 37-35 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. फतेहाबाद ने भिवानी को 29-25 से हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया. उन्होंने विजेता टीमों को बधाई देते हुए दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाली टीमों को भविष्य में और भी बेहतरीन ढंग से खेलकर अपनी खेल प्रतिभा निखारने की बात कही. उन्होंने कहा कि खेलों में केवल जीतने वाला ही विजेता नहीं होता, बल्कि खेलों में भाग लेने वाला हर खिलाड़ी विजेता होता है.

भिवानी को मिला मेजबानी का मौका: उन्होंने कहा कि यह बहुत ही गर्व की बात रही है कि भिवानी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी करने का मौका मिला. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में प्रत्येक सहयोग की बराबर की भूमिका रही, जो कि प्रंशसनीय है. इस मौके पर अतिथिगणों ने कहा कि खेलों में हिस्सा लेने से शरीर स्वस्थ रहता है, तो दिमाग तरोताजा भी रहता है. उन्होंने कहा कि छात्रों को चाहिए कि उनकी जिस खेल में भी रूचि हो वो खेल खेलें.

ये भी पढ़ें:10वें एशिया पैसिफिक डेफ गेम्स 2024: भिवानी के दिव्यांग खिलाड़ियों ने लहराया जीत का परचम, खुली जीप में निकाला विजय जुलूस

ये भी पढ़ें:भिवानी के लाल अंकेश का NDA में हुआ चयन, असिस्टेंट कमांडेंट बनकर करेगा देश की सेवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details