भिवानी: हरियाणा के भिवानी में गांव कलिंगा स्थित श्री बालाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कलिंगा में आयोजित दो दिवसीय 17वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव विजेंद्र सिंह दहिया, विशिष्ट अतिथि हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन के वरिष्ठ उपप्रधान विष्णुदत्त व हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन के उपप्रधान अशोक श्योराण ने शिरकत की. साथ ही खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.
भिवानी की पुरुष टीम ने रोहतक को हराया: दो दिवसीय इस 17वीं राज्य स्तरीय सब जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता में प्रदेश भर से लड़के व लड़कियों की टीमों ने भाग लिया. तथा अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा. दूसरे दिन के प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन की महासचिव बबीता दहिया ने बताया कि रविवार को लड़कों के फाइनल मैच में भिवानी ने रोहतक को 34-29 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. सोनीपत ने कैथल को 18-14 से हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया.
रोहतक की महिला टीम ने कैथल को हराया:इसी प्रकार लड़कियों के फाइनल मैच में रोहतक ने कैथल को 37-35 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया. फतेहाबाद ने भिवानी को 29-25 से हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया. उन्होंने विजेता टीमों को बधाई देते हुए दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाली टीमों को भविष्य में और भी बेहतरीन ढंग से खेलकर अपनी खेल प्रतिभा निखारने की बात कही. उन्होंने कहा कि खेलों में केवल जीतने वाला ही विजेता नहीं होता, बल्कि खेलों में भाग लेने वाला हर खिलाड़ी विजेता होता है.