मुरैना: ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर शनिवार को जौरा अलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां उन्होंने रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इसके बाद भटपुरा पर रेलवे लाइन का भी निरीक्षण किया. रविवार 6 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हरी झंडी दिखाकर मेमू ट्रेन जौरा से कैलारस के लिए रवाना करेंगे. इस दौरान उनके साथ मंत्री सहित भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
ज्योतिरादित्य सिंधिया दिखाएं हरी झंडी
बता दें कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को सुबह 9:45 बजे ग्वालियर से रवाना होकर 11:45 पर जौरा पहुंचेंगे. यहां जौरा से कैलारस के लिए जाने वाली मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. ज्योतिरादित्य सिंधिया जौरा से मेमू ट्रेन में सवार होकर भटपुरा स्टेशन तक दोपहर 1.30 बजे पहुंचेगे. इस दौरान मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री ऐदल सिंह कंषाना और मुरैना श्योपुर के सांसद शिवमंगल सिंह तोमर भी उनके साथ रहेंगे. जिसकी तैयारियों का ऊर्जा मंत्री प्रधुमन सिंह तोमर ने जौरा स्टेशन पहुंचकर जायजा लिया.
कितना होगा मेमू ट्रेन का किराया
ग्वालियर से कैलारस तक का किराया रेलवे द्वारा 20 रुपए रखा गया है. जिसके कारण लोगों को बस के किराए से राहत मिलेगी. क्योंकि अगर कोई व्यक्ति कैलारस से ग्वालियर बस द्वारा यात्रा करता है, तो उसे अभी 100 रुपए तक किराया देना होता है. इस रूट पर मेमू ट्रेन चलने से क्षेत्र के लोगों को आने जाने में बहुत आसानी होगी. साथ ही किराए के साथ साथ समय की भी बचत होगी.
कैलारस से ग्वालियर जाने का समय
मेमू ट्रेन सुबह 8:35 पर कैलारस स्टेशन से ग्वालियर के लिए रवाना होगी और 11:05 पर पहुंचेगी. वहीं दोपहर 14:10 पर कैलारस से ग्वालियर रवाना होगी और 16:10 पर पहुंचेगी, ऐसे ही शाम को ट्रेन 19:40 पर कैलारस से चलेगी और 22:10 पर ग्वालियर पहुंचेगी.
ग्वालियर से कैलारस आने का समय
मेमू ट्रेन ग्वालियर से सुबह 05:40 बजे रवाना होकर कैलारस सुबह 08:10 बजे पहुंचेगी. वहीं ये ट्रेन ग्वालियर से फिर 11:25 बजे रवाना होकर कैलारस 13:55 पर पहुंचेगी. फिर शाम 16:55 पर मेमू ट्रेन ग्वालियर से रवाना होकर कैलारस 19:25 पर पहुंचेगी.