मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैलारसवासी धड़धड़ाते हुए पहुंचेंगे ग्वालियर, ज्योतिरादित्य सिंधिया रवाना करेंगे स्पेशल ट्रेन - kailaras To Gwalior Memu Train - KAILARAS TO GWALIOR MEMU TRAIN

मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को जौरा से कैलारस के लिए मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इस दौरान नरेंद्र सिंह तोमर सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे.

KAILARAS TO GWALIOR MEMU TRAIN
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जौरा स्टेशन पर तैयारियों को लिया जायजा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 5, 2024, 10:23 PM IST

मुरैना: ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर शनिवार को जौरा अलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां उन्होंने रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इसके बाद भटपुरा पर रेलवे लाइन का भी निरीक्षण किया. रविवार 6 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हरी झंडी दिखाकर मेमू ट्रेन जौरा से कैलारस के लिए रवाना करेंगे. इस दौरान उनके साथ मंत्री सहित भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

ज्योतिरादित्य सिंधिया दिखाएं हरी झंडी

बता दें कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को सुबह 9:45 बजे ग्वालियर से रवाना होकर 11:45 पर जौरा पहुंचेंगे. यहां जौरा से कैलारस के लिए जाने वाली मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. ज्योतिरादित्य सिंधिया जौरा से मेमू ट्रेन में सवार होकर भटपुरा स्टेशन तक दोपहर 1.30 बजे पहुंचेगे. इस दौरान मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री ऐदल सिंह कंषाना और मुरैना श्योपुर के सांसद शिवमंगल सिंह तोमर भी उनके साथ रहेंगे. जिसकी तैयारियों का ऊर्जा मंत्री प्रधुमन सिंह तोमर ने जौरा स्टेशन पहुंचकर जायजा लिया.

ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर रेलवे स्टेशन का लिया जायजा (ETV Bharat)

कितना होगा मेमू ट्रेन का किराया

ग्वालियर से कैलारस तक का किराया रेलवे द्वारा 20 रुपए रखा गया है. जिसके कारण लोगों को बस के किराए से राहत मिलेगी. क्योंकि अगर कोई व्यक्ति कैलारस से ग्वालियर बस द्वारा यात्रा करता है, तो उसे अभी 100 रुपए तक किराया देना होता है. इस रूट पर मेमू ट्रेन चलने से क्षेत्र के लोगों को आने जाने में बहुत आसानी होगी. साथ ही किराए के साथ साथ समय की भी बचत होगी.

कैलारस से ग्वालियर जाने का समय

मेमू ट्रेन सुबह 8:35 पर कैलारस स्टेशन से ग्वालियर के लिए रवाना होगी और 11:05 पर पहुंचेगी. वहीं दोपहर 14:10 पर कैलारस से ग्वालियर रवाना होगी और 16:10 पर पहुंचेगी, ऐसे ही शाम को ट्रेन 19:40 पर कैलारस से चलेगी और 22:10 पर ग्वालियर पहुंचेगी.

ग्वालियर से कैलारस आने का समय

मेमू ट्रेन ग्वालियर से सुबह 05:40 बजे रवाना होकर कैलारस सुबह 08:10 बजे पहुंचेगी. वहीं ये ट्रेन ग्वालियर से फिर 11:25 बजे रवाना होकर कैलारस 13:55 पर पहुंचेगी. फिर शाम 16:55 पर मेमू ट्रेन ग्वालियर से रवाना होकर कैलारस 19:25 पर पहुंचेगी.

दो बार क्यों हुआ ट्रेन का कार्यक्रम निरस्त

गौरतलब है कि, इससे पहले मेमू ट्रेन का शुभारंभ कार्यक्रम दो बार निरस्त हो चुका था. जिस पर कांग्रेस ने इसे भाजपा की आपसी कलह बताया था. कांग्रेस नेताओं का आरोप था कि "पूर्व के शुभारंभ कार्यक्रमों में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सांसद हरी झंडी दिखाने वाले थे. इसमें विधानसभा अध्यक्ष का नाम शामिल नहीं था. जिसको लेकर 2 बार ट्रेन का शुभारंभ कार्यक्रम रद्द करना पड़ा था."

यहां पढ़ें...

ये है देश की 5 स्टार होटल से शानदार ट्रेन, इत्ते से पैसे में चलते फिरते महल में घूमेगा कॉमन मैन

ट्रेन में बिना टिकट कर रहे हैं यात्रा, हो जाइए सावधान, जुर्माने के साथ भुगतनी पड़ेगी सजा

बरसात के चलते पूर्व में कार्यक्रम हुए थे निरस्त: प्रद्युमन सिंह तोमर

ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने निरीक्षण के बाद मीडिया को बताया कि "पूर्व में कार्यक्रम बरसात के कारण निरस्त हो गया था. पुलिया भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गईं थी.'' उन्होंने कहा कि मैं केंद्रीय रेल मंत्री और केंद्रीय मंत्री सिंधिया का आभार व्यक्त करना चाहता हूं. क्योंकि उन्होंने इस क्षेत्र को मेमू ट्रेन की सौगात दी. पहले यहां नैरोगेज ट्रेन चला करती थी.'' गुटबाजी को लेकर बोले कि, ''भाजपा में कोई गुटबाजी नहीं है. बीते दिनों अत्यधिक बरसात हो रही थी जिस कारण कार्यकर्म स्थगित हुए थे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details