चंडीगढ़: 30 साल के कबड्डी खिलाड़ी जगदीप मीनू की सांप के काटने से मौत हो गयी. पंजाब का रहने वाला खिलाड़ी मीनू देश का नाम वैश्विक स्तर पर चमका चुका है. चंडीगढ़ पीजीआई में कबड्डी खिलाड़ी जगदीप मीनू का इलाज के दौरान निधन हो गया. कुछ दिन पहले जगदीप को सांप ने काट लिया था. उनका इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा था. जहां देर रात उनकी मौत हो गई.
सांप के काटने से कबड्डी खिलाड़ी की मौत: जानकारी के मुताबिक कबड्डी खिलाड़ी जगदीप मीनू रोजाना के तरह अपने खेत में पशुओं के लिए चारा लेने गए थे. चारा काटते समय उन्हें एक सांप ने पैर पर काटा, उन्हें बेहोश देख खेत के आस पास काम कर रहे लोग उन्हें नजदीकी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने मीनू को पीजीआई के लिए रेफर कर दिया. मीनू के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं. मीनू की इस दर्दनाक मौत से पूरे उनके शहर में शोक की लहर है.